America News: भारत के साथ-साथ अलग-अलग देशों में भी इन दिनों बहुत हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। अभी बीते दिन थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में गोलीबारी से 6 लोगों की जान चली गई। जिसके बाद आज अमेरिका में ये मामला एक बार फिर सामने आया है जहां 28 जुलाई को बीते दिन ही भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है. रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके चलते एक पुलिस अफसर की भी जान चली गई। इसमें हमलावर की भी जान चली गई।
जानें क्या है पूरा मामला…
सूत्रों की मानें तो पुलिस का कहना बै कि बीते दिन शाम करीब 6.30 बजे 27 साल का शेन तामुरा नाम का शख्स 44 मंजिला बिल्डिंग में चला गया। जिसके बाद उसने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, और हैरान कर देने वाली बात ये है कि शख्स ने फायरिंग के बाद खुद की भी जान ले ली। बता दें कि, शेन तामुरा लास वेगास का का निवासी है।
254वीं गोलीबारी की घटना

जानकरी के अनुसार सोमवार सुबह इस घटना के बारे में पार्क एवेन्यू स्थित इस बिल्डिंग से एक फोन के जरिए दिया गया। जिसमें ये बताया गया कि किसी को गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां का मामला संभाल लिया। आंकडों की मानें तो मिडटाउन मैनहट्टन की इमारत में हुई घातक गोलीबारी इस साल अमेरिका में हुई 254वीं गोलीबारी की घटना है, जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया गया है.
Read more: ISIS Congo Attack: IS विद्रोहियों ने डीआर कांगो में चर्च पर हमला किया, 38 लोगों की मौत
मेयर एरिक एडम्स ने कहा…
बताते चलें कि, सोशल मीडिया के माध्यम से न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स, ”न्यूयॉर्क वासियों, मिडटाउन में एक्टिव शूटर को लेकर जांच चल रही है. कृपया सावधानी बरतें और अगर आप इस इलाके में हैं तो बाहर नहीं निकलें.” लेकिन अब हमलावर की जान चली गई है।