अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, वाइस चांसलर का फूंका पुतला…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता : नितेश महेश्वरी

अलीगढ़: यूपी के जिला अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में बीए एलएलबी के छात्रों ने द्वितीय वर्ष की पुनःपरीक्षा की कॉपी जांचने से पूर्व रिजल्ट घोषित करने का आरोप लगाते हुए आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का फूंका पुतला, छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, पुतला दहन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच पुतले को लेकर हुई काफी खींचतान, अगर आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपनी गलती में सुधार नहीं किया गया तो आगामी मंगलवार को छात्र श्री वार्ष्णेय कॉलेज के प्राचार्य के दफ्तर के अनिश्चितकालीन बाहर धरना प्रदर्शन करने को होंगे मजबूर।

READ MORE : मुरी एक्सप्रेस ट्रेन में चाइनीस चार्जर और बैटरी से लगी आग…

छात्रों और पुलिस फोर्स के बीच हुई खींचतान

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय मैं शनिवार दोपहर बीए एलएलबी के छात्र कालेज परिसर में एकत्रित हुए, छात्रों ने आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन पर बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की पुनः परीक्षा की कॉपी जांचे जाने पूर्व रिजल्ट घोषित करने का आरोप लगाते हुए जमकर विश्वविद्यालय के वीसी के विरुद्ध नारेबाजी कर वाइस चांसलर का पुतला फूंका। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने छात्रों से पुतला छीनने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस फोर्स के बीच जमकर खींच तान होने के साथ जमकर नोक झोंक हुई।

छात्र नेता ने कही ये बात

छात्र नेता जय यादव व सीटू चौधरी ने बताया, आगरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का प्रशासन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में लिप्त है। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय से बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की पुनः परीक्षा की कॉपियां 22 जुलाई को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय भेजी गई। कॉपियों की जांच से पहले ही 18 जुलाई को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुनः परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। जो अपने आप में विश्वविद्यालय की भृष्टता और अनियमितता को दर्शाता है।

READ MORE : मुरादाबाद में अग्निशमन विभाग ने उड़ायी फायर सेफ्टी की धज्जियां…

इस दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेगे छात्र

इस प्रकरण को लेकर छात्रों में आक्रोश है और छात्र आंदोलनरत है। अगर छात्रों के भविष्य और हित के साथ खिलवाड़ किया गया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन में अपनी भूल में सुधार नहीं किया तो छात्र आगामी मंगलवार से श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्राचार्य के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे।

Share This Article
Exit mobile version