Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था,3 दिनों में तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 51,000 के पार पहुंची

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Amarnath Yatra

Amarnath Yatra: देशभर से शिवभक्त भारी उत्साह के साथ श्री अमरनाथ यात्रा (Shri Amarnath Yatra) पर निकल रहे हैं. रोजाना हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. तीसरे दिन 23,437 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी दी, जिससे केवल तीन दिनों में तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 51,000 के पार पहुंच गई है. पारंपरिक पहलगाम और बालटाल (Pahalgam and Baltal) रूट से यात्रा जारी है. इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 6,461 भक्तों का जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ है.

Read More: बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण Barbados में फंसी भारतीय टीम

जम्मू से जत्था रवाना

जम्मू से जत्था रवाना

जम्मू से गए जत्थे में बालटाल के लिए 1,628 पुरुष, 525 महिलाएं, 7 बच्चे, 145 साधु और 16 साधवी शामिल हैं. इसी तरह पहलगाम के लिए 3,203 पुरुष, 698 महिलाएं, 7 बच्चे, 187 साधु और 45 साधवी शामिल हैं. ये यात्री 265 छोटे-बड़े वाहनों में जत्थे के साथ गए हैं. पिछले तीन दिन से आधार शिविर जम्मू से लगातार 6 हजार से अधिक यात्रियों का जत्था जा रहा है.

Read More: शराब घोटाले में BJP का नेता शामिल, संजय सिंह का बड़ा दावा

शिवभक्तों को मिला मौसम का साथ

शिवभक्तों को मिला मौसम का साथ

आपको बता दे कि यात्रियों का मौसम भी साथ दे रहा है. हालांकि जम्मू में पिछले दो दिन से तड़के बारिश के बाद दिन में मौसम खुलने से गर्मी के साथ उमस परेशान कर रही है. लेकिन यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. जम्मू में तत्काल पंजीकरण के लिए रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम ?(Saraswati Dham) पर टोकन पाने को देर रात से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Read More: ‘Kalki 2898 AD’ के बाद अब ‘Indian 2’ में भी दिखेगा कमल हासन का जादू, रिलीज से पहले ही हुई छप्परफाड़ कमाई

आस्था का अनूठा उदाहरण

आस्था का अनूठा उदाहरण

श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लंबी कतारों में खड़े रहने के बाद भी श्रद्धालुओं के चेहरे पर थकान नहीं दिख रही है. बम बम भोले और जय शिव शंकर के जयघोषों के साथ मंदिरों के शहर जम्मू में पूरा माहौल शिवमय बना हुआ है. श्रद्धालुओं का यह उत्साह और आस्था यात्रा को और भी खास बना रहे हैं.

Read More: LS अध्यक्ष पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप….सदन में खूब मचा हंगामा सत्ता पक्ष ने एक सुर में किया विरोध

Share This Article
Exit mobile version