अलीगढ़ संवाददाता: नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद शाम को एक अलग ही ख़ुशी लोगों में देखने को मिली. दिन में जश्न मनाने के बाद शाम को लोग अपने अपने घरों व इलाकों में आतिशबाज़ी कर अपनी खुशिया मनाते नजर आए. इसी कड़ी में अलीगढ़ में भाजपा से जुड़ीं मुस्लिम महिला रूबी आसिफ़ खान ने दिन में पूजा करने के बाद अपने घर में बनाए भगवान राम के मंदिर की शाम में आरती की. इसके बाद उन्होंने अपने घर में 201 दिए भी जलाए.
read more: 500 सालों के लंबे अंतराल के बाद Shri Ram प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हुआ कार सेवको का सम्मान
वह देश व समाज को एकता का संदेश देना चाहती..
रूबी ने कहा वह देश व समाज को एकता का संदेश देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार के कट्टरपंथी लोगों से बिल्कुल नहीं डरती हैं. भगवान राम की पूजा कर्म को लेकर उनको पहले भी धमकी दी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वह भगवान राम की पूजा करती आईं हैं. क्योंकि वह उन्हें मानती हैं. आगे कहा कि आज के दिन को खुशियों के रूप में मनाया जाना चाहिए. मंदिर के साथ ही मस्जिदों में भी दिए जलाए जाने चाहिए.
रूबी आसिफ खान ने कहा कि बहुत ही खुशी का पल..
मुस्लिम महिला नेत्री रूबी आसिफ खान ने कहा कि बहुत ही खुशी का पल है. सभी लोगों को घर में खुशी मनानी चाहिए. मैंने भगवान श्रीराम की आरती करने के बाद अपने गुरु पर 201 दिए जलाए हैं.क्योंकि मैं उनको मानती हूं. पिछले दो से ज़्यादा हफ़्तों से में लगातार उनकी आरती कर रही हूं. में यही कहना चाहती हूं कि देश में दीवाली का माहौल है.सब लोग खुशियां मना रहे हैं. इसी प्रकार से देश में मुस्लिम लोगों को भी आगे आकर खुशियां मनानी चाहिए. मंदिरों के साथ ही मस्जिदों में दिए जलाने चाहिए. मुझ पर कट्टरपंथी लोगों ने फतवे दिए,धमकियां दी,हदें पार कर दीं, लेकिन मैं किसी से नहीं डरी. मैंआगे भी इसी प्रकार से एकता का संदेश देती रहूंगी.
read more: UP Weather: यूपी में ठंड का कहर! लोग अलाव का ले रहे सहारा, इन जिलों में IMD का अलर्ट