बांसगांव से गठबंधन प्रत्‍याशी सदल प्रसाद ने कोविशील्‍ड पर सरकार को घेरा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: यूपी के गोरखपुर में 2024 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव से गठबंधन लोकसभा प्रत्‍याशी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद ने कोविशील्‍ड वैक्सीन को लेकर मचे हाहाकार के बीच कहा कि वे चिकित्‍सक नहीं हैं. वे चिकित्‍सा की विधा में उनका कोई ज्ञान भी नहीं है. लेकिन जो जानकार लोग हैं,जो छनकर ओपिनियन आ रही है.

सरकार की ओर से जो निःशुल्क वैक्सीन और बूस्‍टर डोज दी गई है, उससे लोगों को हार्टअटैक का खतरा है. कुछ चिकित्सकों ने इसे स्वीकार भी किया है. सीजेआई ने अपने फैसले के आधार पर देश की जनता का अधिकार है कि चंदा लेने की बात की सच्चाई को जान सके. इसी वजह से देश में आरटीआई कानून को शिथिल कर दिया गया. हमारे देश के प्रधानमंत्री किस रेलवे स्टेशन पर चाय बेच रहे थे, आज देश की जनता नहीं जान पा रही है.

Read More: ’10 साल पहले पूरी ​दुनिया भारत को बोझ समझती थी’ सुरेंद्रनगर की चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

सदल प्रसाद ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा

गोरखपुर के बांसगांव लोकसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस प्रत्‍याशी और बसपा सरकार के पूर्व मंत्री सदल प्रसाद ने बुधवार को भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने रेवन्‍ना पोर्न मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार जिसको चाह लेगी, वो कैसे भाग जाएगा. सरकार जिसको भगाना चाही, वो भाग गया. सरकार जिनको तिहाड़ में जाने का काम नहीं किया है, उन्‍हें शिकंजे में लेकर कोई 5, 6 और 8 साल से जेल में रखा गया है.

बांसगांव की जनता उनके साथ है. पार्टी के अंदर उनका कोई विरोध नहीं है. विरोध के बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है. वे 10 साल विधायक रहे. एक बार मंत्री और तीन बार चुनाव हार चुके हैं. उन्‍हें विश्‍वास है कि जनता उनका साथ जरूर देगी. वे कहते हैं कि रेवेन्‍ना पोर्न वीडियो मामले में भाजपा ने उन्‍हें विदेश भागने का मौका दिया. भाजपा की सरकार निर्दोष लोगों को तिहाड़ में भेज देती है. दोषियों को विदेश भागने का मौका देती है. ये किसी से छिपा नहीं है.

अयोध्‍या से जनकपुर तक राजमार्ग को काम पूरा कराएंगे

सदल प्रसाद ने कहा कि बांसगांव में जो प्रोजेक्‍ट 2014 में शुरू हुआ, उसे अब तक पूरा हो जाना चाहिए था. राजकीय राजमार्ग से लेकर सर्विस लेन तक अधूरी है. वे पूरी जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सभी सड़कें क्‍वालिटी और क्‍वांटीटी के हिसाब से काम पूरा होगा. अयोध्‍या से जनकपुर तक बहुत पहले केन्‍द्र सरकार के द्वारा राष्‍ट्रीय राजमार्ग के रूप में पूरा करने का भरोसा दिलाया गया. अधूरा काम बीच-बीच में दिखाई देता है. अयोध्‍या से जनकपुर तक राष्‍ट्रीय राजमार्ग को पूरा करवाने का वचन देते हैं.

‘देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है’

सदल प्रसाद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र बांसगांव की जनता के बीच साल 2004 में चुनाव लड़े, लेकिन महज 13 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. 2014 में 1 लाख 39 हजार वोटों से हारकर दूसरे नंबर पर थे. 2019 में 1 लाख 56 हजार वोटों से हार गए. वे इस बात का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्‍योंकि वे जीते, तो भी जनता के बीच रहेंगे और हार गए तो भी जनता के बीच रहेंगे. उन्‍होंने प्रयास किया है.

कथनी और करनी में उन्‍होंने अंतर नहीं होने दिया. उन्‍हें हारकर भी लोगों ने देखा।उन्हें जीतकर भी 15 साल लोगों ने देखा. 5 साल में लोकतंत्र में वोट देकर सभी को परखने और देखने का अधिकार है. जिन्‍हें 15 साल देखा, वो उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतरे. वे उनके भाई और बेटे हैं. वे सेंटीमीटर से भी आंच नहीं आने देंगे. इसका वचन देते हैं. संसदीय क्षेत्र में 5 साल का मौका दें, वे रचने और बसने का भरोसा देते हैं. लोगों की समस्‍याओं का समाधान करने का वचन देते हैं. देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, उसे बचाने के लिए वे जनता का आशीर्वाद चाहते हैं.

Read More: Salman Khan के घर फायरिंग मामले में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर संजय राउत का बड़ा बयान

‘इंडिया गठबंधन देश को बचाने के लिए बना’

उन्होंने कहा कि वे बसपा में पूर्व मंत्री रहे हैं. वे कांग्रेस में इसलिए आए क्‍योंकि इंडिया गठबंधन देश को बचाने के लिए बना है. इंडिया गठबंधन देश की एकता,अखंडता और समरसता के साथ विश्‍वबंधुत्‍व की आइडियोलॉजी से वे प्रभावित होकर आए. वे महसूस किए कि उन्‍हें इ‍ंडिया गठबंधन के साथ होना चाहिए. उन्‍होंने पहल की और इंडिया गठबंधन से वे कांग्रेस के टिकट पर बांसगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. वे इ‍ंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट करते हैं.

‘बांसगांव की जनता को विकास चाहिए’

आज वे यहां पर बांसगांव की जनता से कहने के लिए आए हैं कि उनके भाई-बेटे को इस बार संसद में भेजेंगे, तो विकास के जो कार्य रुके हुए हैं, उसे पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। बांसगांव से तीन बार चुनाव लड़े और दूसरे स्‍थान पर रहे. साल 2004, 2014 और 2019 में वे भाजपा के प्रत्‍याशी कमलेश पासवान से चुनाव हार गए. इसे कहने में उन्‍हें कोई शर्मिंदगी नहीं है. भाजपा प्रत्‍याशी की मां और उसके बाद वे लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. उनके छोटे भाई बांसगांव से विधायक हैं. उन्‍हें ये बात पता है कि बांसगांव की जनता को विकास चाहिए. बांसगांव विकास से कोसो दूर है. वे बांसगांव की जनता से वादा करते हैं कि रेल लाइन के सपने को वो सांसद बनने के बाद पूरा करेंगे.

Read More: Ujjain के आश्रम में हैवानियत!आचार्यों ने नाबालिगों के साथ किया अनैतिक कृत्य

Share This Article
Exit mobile version