होटल में तोड़फोड़, नगदी लूटने का लगा आरोप, 7 लोगों पर FIR दर्ज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बहराइच संवाददाता: रफीक उल्ला खान

Bahraich: बहराइच सीतापुर रोड स्थित एक होटल में रविवार रात को वैवाहिक समरोह के दौरान कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद कैश काउंटर से नकदी निकालने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

read more: काम कर गई BJP की खास रणनीति,21 में से 12 सांसदों ने दिलाई 3 राज्यों में जीत

मैनेजर ने बताई पूरी घटना

कोतवाली देहात के बहराइच सीतापुर मार्ग पर लेज़र रिसॉर्ट स्थित है। इस होटल में रविवार को वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। कोतवाली देहात में तहरीर देकर होटल के मैनेजर आनंद प्रकाश द्विवेदी ने तहरीर दी है। उनका कहना है कि रात में 10 से 11 बजे के मध्य दुर्गेश सिंह, पंकज दीक्षित, हर्षित मिश्रा, शिवनाथ रस्तोगी, नीरव प्रताप, अमित वर्मा और जग्गू उर्फ जगन्नाथ आदि लेजर रिसार्ट परिसर में नशे का सेवन कर रहे थे। मैनेजर का कहना है कि इसका विरोध करने पर सभी ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

50 हजार रूपये नकदी छीन ली

इसके बाद कैश काउंटर तक आए। सभी ने 50 हजार रूपये नकदी छीन ली। सभी ने पुलिस कार्यवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। बवाल और तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुंवर ज्ञानजय सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाल ब्रह्मा गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच की।

कोतवाल ब्रह्मा गौड़ ने बताया

होटल के कर्मी आनंद प्रकाश त्रिवेदी, आकाश त्रिवेदी, महेश और सुभाष के बयान दर्ज किए। कोतवाल ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शादी समारोह के दौरान रात में होटल लेजर में महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह और नानपारा से अपना दल एस विधायक राम निवास वर्मा भी मौजूद थे। बवाल की जानकारी विधायकों ने एसपी को दी। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।

Assembly Election Result 2023: तीन राज्यों में खिला कमल, Congress की हार, ओवर कॉन्फिडेंस गुनहगार!
Share This Article
Exit mobile version