Prajwal Revanna News : देश में हो रहे आम चुनाव के बीच कर्नाटक की राजनीति में मानो भूचाल सा आ गया है.पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक की हसन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना कथित अश्लील वीडियो केस में फंस गए हैं.कर्नाटक में दूसरे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले उनके कुछ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद जेडीएस सांसद लगातार विपक्ष के निशाने पर बने हुए हैं।
Read more : बीजेपी पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा-“भारत में 1% लोगों के पास 40% पैसा है”
प्रज्वल रेवन्ना मामले में पार्टी ने किया किनारा
आपको बता दें कि,इस पूरे मामले में महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.हालांकि इस बीच जानकारी ये भी मिल रही है कि,प्रज्वल रेवन्ना बवाल बढ़ता देख भारत छोड़कर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट चले गए हैं.जिस पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और प्रज्वल के चाचा एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि,अगर प्रज्वल दूसरे देश भाग गए हैं तो कर्नाटक सरकार की गठित की गई एसआईटी उन्हें वापस लाएगी.इस मामले में पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।
Read more : देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक…
नौकरानी ने लगाया यौन शोषण का आरोप
वहीं प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक के होलेनरसीपुर में उनकी नौकरानी ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.शिकायतकर्ता महिला बावर्ची का कहना है कि,वो एचडी रेवन्ना की पत्नी की रिश्तेदार है.जब उसने उनके घर में खाना बनाने का काम शुरु किया तो चार महीने बाद रेवन्ना ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरु कर दिया और प्रज्वल रेवन्ना उसकी बेटी को कॉल करके अश्लील बातें करता था.महिला ने शिकायत में ये भी आरोप लगाया कि,उसके और उसके परिवार की जान को खतरा है।
Read more : ‘विरोधियों के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं’ झंझारपुर में जमकर गरजे अमित शाह
डिप्टी CM ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.इसी बीच रेवन्ना को लेकर पार्टी के भीतर भी कलह शुरु हो गई है.जेडीएस विधायक शारंगौदा कांडकुर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से उन्हें बाहर करने की मांग की है उन्होंने आरोप लगाया कि,उनकी इस हरकत से पार्टी को बहुत शर्मींदगी महसूस हो रही है।आपको यहां ये भी बता दें कि,कर्नाटक में जेडीएस और भाजपा के बीच गठबंधन है.जेडीएस सांसद के वीडियो सामने आने पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है.डीके शिवकुमार ने कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र और पार्टी के अन्य नेताओं से इस पर जवाब मांगा है।