BJP की रणनीति के आगे सारे विपक्ष फेल!राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान से दिखाई तस्वीर

Mona Jha
By Mona Jha

Rajyasbha Candidate List:भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 7 राज्यों में बीजेपी ने कुल 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.भाजपा ने यूपी से सुधांशु त्रिवेद,अमरपाल मौर्य और आगरा के मेयर नवीन जैन समेत 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.उत्तर प्रदेश के कुल 7 उम्मीदवारों में से भाजपा ने 4 सीटों पर पिछड़ी जाति के उम्मीदवार नामों का ऐलान किया है जिसके कई राजनीतिक बयान भी अब निकाले जा रहे हैं।

Read More:Congress का कैसे होगा बेड़ा पार!लोकसभा चुनाव से पहले Maharashtra में एक और बड़े नेता ने दिया झटका

यूपी की 7 सीटों पर राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान

यूपी की 7 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों में से आरपीएन सिंह (सैंथवार),सुधांशु त्रिवेदी (ब्राह्रण),अरमपाल मौर्य (कोइरी),डॉक्टर संगीत बलवंत (बिंद),चौधरी तेजवीर सिंह (जाट),साधना सिंह (क्षत्रिय) और नवीन जैन (जैन) बिरादरी से आते हैं।भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए लोकसभा चुनाव से पहले कई समीकरणों को साधने की कोशिश की है.अलग-अलग समुदाय की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान करने के लिए भाजपा ने जातीय समीकरणों के अलावा क्षेत्रीय भावनाओं का भी ध्यान रखा है.मथुरा सीट से कई बार जीत चुके चौधरी तेजवीर सिंह जाट समुदाय से आते हैं ऐसे में पार्टी ने पश्चिमी यूपी में जाट वोटर को साधने की कोशिश की है तो वहीं अमरपाल मौर्य को राज्यसभा भेजकर पार्टी ने मौर्य समाज को बड़ा संदेश दिया है।

Read More:किसानों के प्रदर्शन को लेकर Rahul Gandhi ने BJP पर कसा तंज,कहा-“कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं”

पूर्व सीएम की बहू को राज्यसभा भेजने का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के बागी नेता आरपीएन सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.आरपीएन सिंह पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखते हैं,पार्टी में उनके आने से पूर्वांचल के पिछड़े समुदाय में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई और इसका लाभ पार्टी को इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव में मिल चुका है।चंदौली जिले की मुगलसराय सीट से विधायक रही साधना सिंह को भी पार्टी ने राज्यसभा भेजा है.पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की बहू साधना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।अमरपाल मौर्य ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की ऊंचाहार सीट से चुनाव लड़ा था।संगीता बलवंत ने साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.गाजीपुर की रहने वाली संगीता ने अपना राजनीतिक करियर बसपा से शुरु किया था लेकिन बाद में वे भाजपा में शामिल हो गईं।

Read More:BJP ने Rajya Sabha उम्मीदवारों का किया ऐलान,एक बार फिर Sudhanshu Trivedi को मिला मौका..

सुधांशु त्रिवेदी पर दूसरी बार पार्टी ने जताया भरोसा

वहीं देश के सभी मुद्दों पर टीवी चैनलों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा किया है.पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने ब्राह्रण चेहेर के रुप में उनके नाम का ऐलान किया है.पार्टी ने उन्हें लगातार दूसरी बार राज्यसभा के लिए भेजा है।अमरपाल मौर्य यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं.अमरपाल मौर्य संगठन से जुड़े रहे हैं जो कोइरी समाज के प्रमुख नेता माने जाते हैं.अमरपाल मौर्य को रायबरेली से राज्यसभा भेजकर भाजपा ने मौर्य समाज को संदेश दिया है.रायबरेली चूंकि कांग्रेस की राजनीतिक विरासत वाली सीट है ऐसे में अमरपाल मौर्य को राज्यसभा भेजकर बीजेपी ने कांग्रेस की यहां के वोटरों पर पकड़ को कमजोर करने का काम किया है।

Share This Article
Exit mobile version