खेतड़ी कॉपर खदान हादसे में फंसे सभी 14 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Khetri Copper Accident: राजस्थान के झुंझुनूं जिसे में स्थित कोलिहान खदान में बड़ा हादसा हो गया. बीती रात यहां पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में लिफ्ट मशीन टूट कर 1800 फीट नीचे गिर गई. लिफ्ट के अंदर विजिलेंस टीम समेत 14 अधिकारी फंस गए थे. लिफ्ट के अंदर फंसे सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. खदान से सुरक्षित बाहर निकाले की वजह से सभी अधिकारियों को आनन-फानन जयपुर के अक्पताल में रेफर कर दिया गया है,जहां पर उनकी मेडिकल जांच हो रही है.

Read More: DC vs LSG के मुकाबले में दिल्ली की जीत से संजू सैमसन टीम की हुई बल्ले-बल्ले

अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने क्या कहा ?

मामले की जानकारी देते हुए झुंझुनू सरकारी अस्पताल शीशराम के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि किसी के हाथ तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. सभी सुरक्षित हैं. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बाकी सुरक्षित हैं. बता दे कि, सीढ़ी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. झुंझुनू सरकारी अस्पताल के डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा, ‘खदान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. उनमें से तीन की हालत गंभीर थी और उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.’

SDRF की टीम मौके पर पहुंची

आपको बता दे कि, ये घटना बीती रात को हुई थी. सूचना पाकर मौके पर रेस्क्यू, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम पहुंची. सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाले के बाद उन्हें तुरंत डॉक्टरों की देखरेख में एंबुलेंस में बैठाया गया और जयपुर ले जाया गया. हादसे में फंसे लोगों में ज्यादातर एचसीएल कर्मी थे. एसडीआरएफ की टीम मंगलवार देर रात ही खेतड़ी कोलिहान खदान के पास पहुंच गई थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. खदान के निकासी द्वार पर आधा दर्जन एंबुलेंस को तैनात किया गया था.

Read More: LDA 14 अपार्टमेंट्स में बनाएगा माॅडल मतदान केन्द्र,वोटरों के लिए बिछेगा रेड कार्पेट,पीने को मिलेगा मट्ठा

कैसे हुआ ये हादसा ?

दरअसल, लिफ्ट टूटने की वजह से ये हादसा हो गया. खदान के अंदर फंसे अधिकारियों में केसीसी यूनिट चीफ जीडी गुप्ता, दिल्ली से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा शामिल थे. खदान में फंसे अन्य लोगों में पत्रकार विकास पारीक, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम व भागीरथ शामिल थे. पत्रकार विकास पारीक फोटोग्राफी टीम के साथ खदान में उतरे थे.

सीएम भजनलाल ने घटना पर क्या कहा ?

घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई. संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं.’

Read More: Facebook -Instagram डाउन होने से यूजर्स परेशान,भड़के लोगों ने X पर की शिकायत

Share This Article
Exit mobile version