Aligarh: सड़क किनारे खड़े ट्रक से लाखों रुपये हुए चोरी,सदमे में किसान,जांच में जुटी पुलिस

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव

Aligarh: ऊपरकोट नगर कोतवाली क्षेत्र में खड़े ट्रक से रुपये चोरी होने की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। सड़क किनारे खड़े ट्रक से धान बेचकर आ रहे किसान के 9 लाख 50 हजार रुपये किसी व्यक्ति द्वारा ट्रक के केबिन से चुराए जाने की सूचना से पुलिस महकमें में खलबली मच गई और आनन फानन में पुलिस के उच्च अधिकारी समय इलाका थानाअध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस धान बेचकर आ रहे कि पीड़ित किसान से पूछताछ करते हुए मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।

read more: Lok Sabha Chunav को लेकर BJP का क्या है बिहार प्लान?PM मोदी कहां से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत..

जानें पूरा मामला..

सड़क किनारे खड़े ट्रक से रुपए चोरी होने के बाद जरौली गांव निवासी पीड़ित किसान राधेश्याम पुत्र भूप सिंह ने घटना को लेकर जानकारी दी। वह दिल्ली नरेला मंडी में शुक्रवार को धान बेचने के लिए गया था। आरोप है कि दिल्ली नरेला मंडी में 9 लाख 50 हजार रुपये के धान बेचने के बाद नगद रुपयों को ट्रक के केबिन में रखकर रविवार की दोपहर जलाली कस्बा निवासी ट्रक ड्राइवर कंडक्टर के साथ अलीगढ़ के रास्ते अपने गांव जिरोली वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है। कि इस दौरान जब अलीगढ़ के कामेला मोड़ के पास ट्रक सड़क किनारे खड़ा किया था। इस दौरान कंडक्टर ट्रक के अंदर सो रहा था।

किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई

पीड़ित किसान और ट्रक चालक ट्रक से उतरकर सड़क किनारे टहल रहे थे। तभी कुछ देर बाद उन्होंने सड़क किनारे खड़े ट्रक में रखे नगद रुपयों को देखा तो ट्रक के केबिन में रखें 9 लाख 50 रुपए गायब थे। ट्रक के अंदर रखें नगद रूपों को गायब देख धान बेचकर आ रहे किसान के होश उड़ गए और उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। रुपए चोरी होने की सूचना उसके द्वारा तत्काल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी गई। सड़क किनारे खड़े ट्रक से रुपए चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी समेत इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

पीड़ित किसान ने सुनाई आपबीती

क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया। कि ऊपरकोट नगर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रकरण पुलिस की संज्ञान में आया था। एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को प्रकरण बताते हुए बताया गया था। कि ट्रक के अंदर रखें उसके 9 लाख 50 हजार रुपये किसी ने चोरी कर लिए है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जांच की गई। तो जांच में पता चला कि उक्त व्यक्ति के द्वारा अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर लिया था। कंडक्टर ट्रक के अंदर सो रहा था और वह ट्रक से उतरकर नीचे टहल रहा था। पुलिस जांच में प्रथम दृशटया ट्रक से पैसे चोरी होने का मामला पूर्णता संदिग्ध लग रहा है। लेकिन फिर भी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। वहीं लूट की किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है। मामले में अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।

read more: Ram Mandir: ना लोहा,ना कंक्रीट,जानिए कैसा है भगवान श्री राम का भव्य मंदिर..

Share This Article
Exit mobile version