Aligarh: बरातियों और सवारियों से भरी दो प्राइवेट बसों के बीच भिड़ंत,1 की मौत, दर्जनों घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव

Aligarh News: मडराक थाना क्षेत्र के अलीगढ़ हाथरस रोड स्थित टोल प्लाजा के पास बारातियों ओर सवारियों से खचाखच भरी दो प्राइवेट बसों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत का मामला सामने आया है। आरटीओ विभाग की अनदेखी के चलते नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरने वाली दोनों प्राइवेट बसों के बीच हुई इस जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि दर्जनों से ज्यादा लोग खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे ओर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए पास के ही निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तो वहीं हादसे में मौत के शिकार हुए मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों बसों को अपने कब्जे में लेकर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

read more: Mathura News: स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ हाथरस रोड पर देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है। जब हाथरस जिले के किंडोली गांव से दूल्हे शादाब की बारात प्राइवेट बस में सवार होकर अलीगढ़ निवासी दुल्हन लड़की के गांव आ रही थीं। तभी बारातियों से भरी बस और सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस के बीच टोल प्लाजा के पास आमने-सामने की जोरदार भीषण भिड़ंत हो गई। दो बसों के बीच हुई इस भिड़ंत में दोनों ही बसों के परखच्चे उड़ गए। तो वही इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दर्जनों से ज्यादा लोग खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा

दो बसों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों बसों में सवार बाराती और यात्री बुरी तरह से फंस गए। लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण सहित सड़क पर गुजर रहे राहगीर अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर मौके पर पहुंचे ओर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बस के अंदर फंसे बारातियों और सवारियों को बाहर निकलते हुए सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। तो वही दर्दनाक एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।

उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत

वही दो प्राइवेट बसों के बीच हुई भिड़ंत के बाद क्षेत्राधिकारी इगलास डॉ के.जी.सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मंडराक थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथरस अलीगढ़ रोड पर दो बसों के बीच एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिकित्सा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सा उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के संबंध में पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रचलित है। जबकि घायलों की स्थिति सामान्य है। तो वही पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लेकर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

read more: UP News: मुर्गी फार्म में आग लगने से लगभग 1500 मुर्गे-मुर्गियों के बच्चों की जलकर मौत

Share This Article
Exit mobile version