अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh : खैर कोतवाली क्षेत्र के बाजीदपुर गांव के खेत पर पानी लगा रहे दो किसानो को दबंग लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में जितेश खेत की मेढ़ पर ही लेट गया। मौजूद किसानों ने जितेश व बीपी सिंह के दोनो परिजनों को मारपीट और घायल होने की सूचना दी। जितेश तथा बीपी सिंह के परिवार वालों ने गंभीर स्थिति देख 108 एंबुलेंस की मदद के लिए फोन किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से दो घायल जितेश व बीपी सिंह को अलीगढ़ खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टर ने एक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ जिला अस्पताल किया रेफर कर दिया। दबंग लोगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
read more: विश्व भर में राम-राम की जय घोषों से Ayodhya धाम की जय जयकार का माहौल
खेत में पानी चले जाने को लेकर बड़ा विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव वाजिदपुर में सुबह खेत पर पानी लगाने गए। किसानों को पानी लगाते वक्त दूसरे के खेत में पानी चले जाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। इसके बाद दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुंचे। तथा किसान जितेश व बीपी सिंह पर जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रुप से घायल कर दिया। गंभीर घायल होने के बाद जितेश व बीपी सिंह को मूर्छित अवस्था में खेत की मेड़ पर ही छोड़कर दबंग लोग वहां से फरार हो गए। जिसकी सूचना आसपास में पानी लगा रहे किसानों ने देख जितेश के परिवार वालों को दी। आनन फानन में जितेश व बीपी सिंह किसान के परिवार वाले मौके वारदात की तरफ दौड़ लगा दी। तथा चीख पुकार होने लगी। मौके पर जाकर देखा तो जितेश व बीपी सिंह की गंभीर हालत बनी हुई थी।
108 पर फोन मिलाकर एंबुलेंस को सूचना दी
जितेश के सिर से खून बह रहे और गंभीर हालत को देखते हुए किसान जितेश व बीपी सिंह के परिवार वालों ने 108 पर फोन मिलाकर एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस ने जितेश व घायल बीपी सिंह के परिवार वालों की मदद से किसान जितेश व बीपी सिंह को अलीगढ़ के खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने जितेश के सिर में लगी गंभीर चोट को देखते हुए अलीगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भाई किसान जितेश तथा बीपी सिंह के भाई तमटुराम ने बताया कि मेरा भाई खेत पर पानी लग रहा था। उसी वक्त आधा दर्जन से अधिक दबंग लोग पहुंचे और मेरे भाइयों पर पर हमला कर दिया। जिससे मेरे दोनों भाईयो को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। जिसे हम लोग एंबुलेंस की मदद से खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए हैं। हमने दबंग लोगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस ने घायलों के परिजनों की तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
read more: आखिर किसानों के लिए क्यों खास है Lohri का पर्व? किन रस्मों के बिना अधूरा है ये त्योहार!