यूपी के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Weather: उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। आपको बता दे कि भारी बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त वयस्त हो गया हैं। किसी का मकान गिर गया हैं तो कहीं बारिश की वजह से सड़के भी धंस गई हैं। पिछले 48 घंटे से युपी में मानसून सक्रिय हैं। जिसके चलते भारी बारिश का सिलसिला जारी हैं। लखनऊ, बाराबंकी, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा हैं।

Read more: संसद के विशेष सत्र से पहले विपक्ष ने सरकार से पूछा एजेंडा

कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई

यूपी के कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। बता दे कि IMD के मुताबिक मंगलवार को मानसून पूर्वी यूपी में सक्रिय रहा। जिसकी कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। वहीं अगर पश्चिमी यूपी की बात करें तो, मौसम सामान्य रहा। आज से अगले कुछ दिनों तक बारिश धीरे-धीरे कम होती जाएगीऑ। 16 सितंबर तक कही भी मूसलाधार बारिश का आशंका नहीं हैं। इसके बाद 17-18 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई गई हैं।

जाने आज का मौसम

यूपी में अगर आज के मौसम की बात करें। तो आज (बुधवार) को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं। वहीं पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना हैं। 14 से 16 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना रहेगी।

इन जगहों पर होगी बारिश- बारिश का अलर्ट

यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ में एक या दो स्थानों पर आज बारिश की संभावना जताई गई हैं। वहीं रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, संत रविदासनगर नगर, वाराणसी, चंदौली में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती हैं।

आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की आशंका जताई गई हैं।

Share This Article
Exit mobile version