UP में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

नवंबर के अंत में एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मौसम करवट लेने जा रहा है। जहां दिन में गर्मी और सुबह-शाम को सर्दी का एहसास हो रहा है। वही प्रदेश में 27 नवंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है।

UP Weather: एक तरफ मानसून विदाई की तरफ है तो दूसरी तरफ मौसम लगातार करवट ले रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने जल्द ही नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 25 नवंबर से पूर्वी हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। जिसके चलते 27 नवंबर दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला…

वहीं उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। जिसके चलते दिन में गर्मी और सुबह-शाम को सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में जल्द ही बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश के वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं बुधवार को मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। तापमान में गिरावट से कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो गई है।

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट…

मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर को नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बिजनौर, मथुरा, आगरा, हाथरस, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, एटा, बदायूं,बरेली, रामपुर, पीलीभीत, सीतापुर और आसपास के जनदों में बारिश का अनुमान जताया गया है, जिसके बाद प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएंगी और सर्दी अपने तेवर दिखाना शुरू कर देगी।

Read more: बंदूक की नोक पर मांग भरना शादी नहीं, Patna हाईकोर्ट ने पकड़ौआ विवाह को बताया अवैध…

जल्द आने वाला है साइक्लोन…

बता दें कि देशभर में ठंड ने हल्की दस्तक देनी शुरू कर दी है। हालांकि बाकी साल के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में ज्यादा ठंड नहीं है। ऐसे में वेदर एक्सपर्ट का कहना है, कि जल्द ही साइक्लोन बन सकता है। हालांकि भारत में उसका असर कम देखने को मिल सकता है। वहीं पहाड़ी राज्यों की अगर बात करें तो इस बार बर्फबारी कम देखने को मिल सकती है। जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है।

राजस्थान में बारिश की संभावना…

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार से ही बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी और अगले तीन से चार दिनों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में 17 सितंबर से मुख्य रूप से शुष्क मौसम की प्रबल संभावना है।

Share This Article
Exit mobile version