बारिश को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, लोगों को दिए गये निर्देश…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Today Weather Forecast: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से लोगो का जनजीवन प्रभावित हो रहा है, प्रदेश में लगातार होती बारिश से बाढ और भूस्खलन के चलते लोगों की रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित कर रहा है । बारिश की चपेट में आने से कई स्थानों से बड़ी संख्या लोगो के मरे जाने की खबर भी सामने आ रही है ।

READ MORE : प्रेमिका से मिलने राजस्थान पहुंचा युवक रास्ते में हुआ कुछ ऐसा…

इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई स्थानों पर राहत शिविर भी तैयार किये गये है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में हजारों की संख्या में फंसे हुए हैं, जिनके बचाव का कार्य जारी है। वही मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में भरी बारिश की संभावना जताई गयी है। इसके साथ ही उत्तराखंड प्रशासन ने उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है , साथ ही लोगों को घर से न निकलने की हिदायत भी दी है।

उत्तराखंड के इन स्थानों पर रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में जारी बारिश से फिलहाल राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वही आज यानी 16 जुलाई तक प्रदेश के टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिले बारिश को लेकर रेड अर्लट जारी किया गया है । वही बाकी के जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।

रुद्रप्रयाग के लापरवाह डीएम

बारिश में प्रदेश की खस्ता हालत के दिनों में रुद्रप्रयाग के डीएम की लापरवाही सामने आयी है। हालही में कार्यभार संभालने के साथ ही रुद्रप्रयाग के डीएम 16 जुलाई तक छुट्टी पर चले गये । जबकि सीएम धामी के अनुसार निर्देशानुसार 30 सितंबर तक के मौसम और मानसून के लिहाज से अधिकारीयों के अवकाश पर रोक लगाई गयी थी।जिसके बाद डीएम को निलंबित किये जाने के बाद डीएम ने गहरवार ने रुद्रप्रयाग में अपना कार्यभार संभाला ।

READ MORE : गाजियाबाद में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की लाखों की लूट…

इन प्रदेशों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, एमपी, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा दक्षिणी के कई राज्यों में भारी की संभावना जताई गयी है । उत्तराखंड में 18 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. वहीं हिमाचल प्रदेश के लिए 17 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

Share This Article
Exit mobile version