अखिलेश यादव का BJP पर जोरदार हमला, कहा-“उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया”

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
akhilesh yadav on bjp

UP News: गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एनकाउंटर से लेकर अयोध्या में जमीन की खरीद-फरोख्त तक के मामलों में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार आने पर अयोध्या को विश्वस्तरीय शहर बनाया जाएगा और किसानों की जमीनें नहीं छीनी जाएंगी। आवश्यकता पड़ने पर सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा भी दिया जाएगा।

Read more: Mhow में सैन्य अधिकारी की महिला मित्र के साथ गैंगरेप की वारदात पर कांग्रेस का BJP सरकार पर निशाना…“MP में बताया जंगलराज”

बीजेपी पर लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगेश यादव की हत्या, जिसे STF ने रात के समय उठाया था, इसका उदाहरण है। यादव ने कहा कि मंगेश के पास से मिली बाइक की चोरी की FIR काफी समय बाद दर्ज की गई और उसकी हत्या की सच्चाई अब पूरे गांव के सामने है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से साबित होता है कि यूपी में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं, खासकर पीडीए परिवार के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के आंदोलनों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल लोगों को आपस में लड़ाती है और किसी की सगी नहीं है। पार्टी की सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के झूठे दावों और असलियत के बीच बड़ा अंतर है।

Read more: UP Conversion Case: श्याम से सीधे बना मौलाना उमर…NIA की विशेष अदालत ने लिया बड़ा फैसला, 16 आरोपियों को सजा, 12 को उम्रकैद

अयोध्या में जमीन घोटाले का खुलासा

सपा के पूर्व मंत्री और नेता पवन पांडेय ने अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या रेंज में सेना की 13 हजार एकड़ जमीन है, जिसे बीजेपी नेताओं और अधिकारियों ने प्लॉटिंग कर लिया। पांडेय ने बीजेपी के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख ऊषा सिंह के पुत्र शिवेंद्र सिंह और सीपी शुक्ला पर सैन्य जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने अयोध्या में गरीबों की जमीनें सस्ते दामों पर खरीदकर सर्किल रेट बढ़ा दिए। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी, तो अयोध्या को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और गरीबों को उचित मुआवजा देंगे।

Read more: माफिया Mukhtar Ansari की 12 करोड़ की संपत्तियां सरकारी कब्जे में, अब्बास और उमर की याचिका हुई खारिज

नेता विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी योगी सरकार पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोगों को पकड़कर हाथ-पांव बांध दिए जाते हैं और गोली मारकर घायल किया जाता है। पांडेय ने प्रदेश में हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं में बढ़ोतरी की भी बात की और कहा कि यूपी में अपराध बेलगाम हो गए हैं। अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को गरमा दिया है। बीजेपी पर लगाए गए आरोप, विशेषकर फर्जी एनकाउंटर और अयोध्या में जमीन घोटाले के मुद्दे, राजनीति के परिदृश्य में एक नई हलचल पैदा कर रहे हैं।

सपा की ओर से बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाने से यह स्पष्ट होता है कि अगले चुनावों में यह मुद्दे प्रमुख होंगे। इस राजनीतिक ड्रामा ने न केवल जनता को सरकार की नीतियों पर सोचने पर मजबूर किया है, बल्कि चुनावी रणनीतियों पर भी असर डाला है।अब देखना यह होगा कि बीजेपी इन आरोपों का कैसे जवाब देती है और सपा की ओर से किए गए खुलासे कितने वास्तविक हैं। इस राजनीतिक लड़ाई में जनता का भरोसा कौन जीतता है, यह आने वाला समय बताएगा।

Read more:Mathura: BJP विधायक पूरन प्रकाश और सपा के पूर्व MLA आरिफ अनवर से ED ने की पूछताछ, जानें पूरा मामला

Share This Article
Exit mobile version