इमरजेंसी को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Vibhanshu Mani Tripathi

Luvknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान भाजपा सरकार में आज भी इमरजेंसी चल रही है कांग्रेस सरकार के इमरजेंसी से भी ज्यादा हालात खराब समय हैं आज मीडिया भी अगर कोई सही खबर दिखा दे तो उस पर भी मुकदमा लिख जा रहा उन्नाव में पत्रकार की हत्या कर दी गई है।

पटना में देश के विपक्ष की सार्थक बैठक हुई है विपक्ष का यह महागठबंधन आने वाले चुनाव में भाजपा को उखाड़ देखेगा एनडीए को जवाब अब डीडीए 2024 में जवाब देगी भारतीय जनता पार्टी के नेता मेकअप करके फोटो सेशन करवाते हैं पटना में किसी प्रकार का फोटो सेशन नहीं हुआ है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कॉमन सिविल कोड पर भी बड़ा बयान अंबेडकर जी ने संविधान दिया, यही हमारा कॉमन सिविल कोड है बीजेपी के लोग नफरत आपस में फैला रहे हैं भाजपा साजिश कर लोगों को बांटना चाहती है भाजपा की एक भी चाल चलने वाली नहीं है

Read more: योगी सरकार दूसरे राज्य से देशी गाय की खरीद पर देगी 40 हजार का अनुदान

इमरजेंसी के सवाल पर बोले अखिलेश यादव

वह पुराना इतिहास है लेकिन आज इमरजेंसी है अगर आप बोलेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी आजम अर्जेंसी ऐसी की सच्चाई नहीं पहुंचेगी अगर सरकार से सवाल पूछेंगे तो आप के खिलाफ कार्रवाई कर देगी कोई न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता इस सरकार से पहले से ज्यादा अब इमरजेंसी के हालात खराब है यह सरकार कैसे काम कर रही है जो संविधान जो लोकतंत्र में अधिकार देता है

Share This Article
Exit mobile version