आज CBI के सामने नहीं पेश होंगे अखिलेश यादव,खनन घोटाले मामले में जारी हुआ था नोटिस

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए लोकसभा चुनाव से पहले CBI ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आज CBI ने अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था.लेकिन आज वे CBI के सामने पेश नहीं होंगे. सीबीआई ने बतौर गवाह के रुप में गुरुवार को अखिलेश यादव को पेश होने के लिए कहा था.ये पूरा मामला सपा सरकार में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए अवैध खनन से जुड़ा हुआ है.

Read More: Deepika Padukone ने प्रेग्‍नेंसी का किया खुलासा,सितंबर में बनेंगी मां..

आज दिल्ली में दर्ज कराना था बयान

बताते चले कि आज सपा मुखिया अखिलेश यादव को दिल्ली जाकर अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज अखिलेश यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. आपको बता दें कि,साल 2012-13 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए खनन विभाग उनके पास था.उस समय सपा सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ऊपर अवैध खनन को लेकर गंभीर आरोप लगे थे.2016 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का नाम सामने आया था.इसके अलावा सपा सरकार के कार्यकाल में कई जिलों में बतौर जिलाधिकारी रही बी चंद्रकला पर भी अवैध खनन मामले में आरोप लगे थे इस संबंध में उनके यहां छापेमारी भी हो चुकी है।

अवैध खनन से जुड़ा है मामला

आपको बता दें कि,अखिलेश यादव की सरकार में बी चंद्रकला हमीरपुर की डीएम थी .उन पर आरोप है कि,जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर में 50 मौरंग खनन के पट्टे किए गए थे.ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन बी चंद्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी.साल 2015 में अवैध रुप से जारी मौरंग खनन को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी.हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2015 को हमीरपुर में जारी किए गए सभी 50 मौरंग खनन के पट्टों को अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिया था.हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद हमीरपुर में बड़ी मात्रा में खनन लगातार जारी रहा था।

जिलाधिकारी बी.चंद्रकला से भी हो चुकी है पूछताछ

यूपी में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए करीब 100 करोड़ के अवैध खनन के भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त से की गई थी.सिर्फ हमीरपुर में ही अवैध मौरंग खनन के नेटवर्क में करोड़ों रुपये की वसूली की गई थी.इस मामले में सपा एमएलसी सहित कई मौरंग व्यवसायी भी सीबीआई के रडार पर आ गए थे.हमीरपुर में जिलाधिकारी रही बी.चंद्रकला से भी अवैध खनन को लेकर सीबीआई अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं जबकि सपा सरकार में अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति अभी भी इस मामले में जेल की सजा काट रहे हैं।

Read More: बारिश-ओले से फसलों का भारी नुकसान,किसान हो रहे परेशान

Share This Article
Exit mobile version