Akhilesh Yadav ने रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर कसा तंज, कहा- ‘नाम’ के साथ हालात भी बदलें”

Mona Jha
By Mona Jha
Indian Railway News
Indian Railway News

Northern Railway 8 Station Name Change:उत्तर प्रदेश में आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है।दरअसल मंगलवार को उत्तर रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कासिमपुर हाल्ट अब जायस सिटी के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम, बनी को स्वामी परमहंस, निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज को तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा।जिसके बाद से सियासी छिड़ गई है।

अखिलेश यादव(AkhileshYadav)ने कसा तंज

स्टेशनों के नाम बदलने के रेलवे बोर्ड के आदेश पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। एक्स पर उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ नाम नहीं, हालात भी बदलें। जब नाम बदलने से फुरसत मिल जाए तो रिकार्ड कायम करते रेल हादसों की रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।

पुराने नाम नए नाम

  • कासिमपुर हाल्ट जायस सिटी
  • जैश गुरु गोरखनाथ धाम
  • मिसरौली मां कालिकन धाम
  • बानी स्वामी परमहंस
  • निहालगढ़ महाराजा बिजली पासी
  • अकबरगंज मां अहोरवा भवानी धाम
  • वजीरगंज हाल्ट अमर शहीद भाले सुल्तान
  • फुरसतगंज तपेश्वर नाथ धाम

अब लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का नाम बदलने की मांग

रेलवे बोर्ड की तरफ से आठ स्टेशनों के नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। लगातार केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से बुद्धेश्वर सेवा समिति की तरफ से आलमनगर स्टेशन का नाम बदलकर श्री बुद्धेश्वर धाम करने की मांग की जा रही है। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि जल्द ही लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का भी नाम परिवर्तन हो जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version