Akhilesh Yadav News:यूपी में दिनभर हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। लगातार बारिश के चलते कॉलोनियों की गलियां नदियों में तब्दील हो गईं और इनमें कुत्ते तक तैरते नजर आए। मड़ियांव इलाके में सड़क धंस गई, जिसमें एक ठेला पूरी तरह समा गया। शहर की मुख्य और आंतरिक सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।जलभराव के कारण सैकड़ों वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए। लोग दिनभर परेशान होते रहे और अपनी गाड़ियों को धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। कई जगह लोग कार, ऑटो और बाइक को पानी से धक्का लगाकर बाहर निकालते दिखे।
इस आपदा में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह नाकाम नजर आई। न तो जलनिकासी की कोई व्यवस्था दिखी और न ही कोई राहत कार्य शुरू किया गया। यूपी में हुई यह बारिश सरकार की तैयारियों और स्मार्ट सिटी दावों की सच्चाई सामने ले आई है।ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में हर विभाग और योजना में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना, जिसका उद्देश्य शहरों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करना था, आज खुद बदहाली का प्रतीक बन चुकी है।
लखनऊ और अन्य स्मार्ट शहरों की हालत खराब
अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ समेत अन्य स्मार्ट शहरों की स्थिति चिंताजनक है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन शहरों में न तो बेहतर सड़कें बनीं, न ही जल निकासी की उचित व्यवस्था की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत बजट का भारी बंदरबांट हुआ है, और कमीशनखोरी ने योजनाओं की गुणवत्ता को बर्बाद कर दिया है।उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे, नालों की दुर्दशा और जलभराव आम लोगों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं। लोग रोज़ाना ट्रैफिक जाम, दुर्घटनाओं और बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार केवल कागजी दावों में व्यस्त है।
Read more : Lucknow Heavy Rain: लगातार 8 घंटे बारिश से सराबोर हुआ लखनऊ, जलभराव से कई इलाकों में परेशानी, पेड़ भी गिरे
प्रयागराज में 20 हजार करोड़ खर्च, फिर भी जलभराव
सपा अध्यक्ष ने विशेष रूप से प्रयागराज का जिक्र करते हुए कहा कि वहां सरकार ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन जमीन पर इसका कोई लाभ नहीं दिखता। आज भी शहर के कई हिस्से जलभराव से जूझ रहे हैं और लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “स्मार्ट सिटी का सपना दिखाने वाले अब अपनी नाव लेकर ही गायब हो गए हैं।”
Read more : Kanwar Yatra 2025:मुरादाबाद में कांवड़ियों की श्रद्धा से गूंज उठा शहर….ड्रोन से निगरानी और रूट डायवर्जन
बाढ़ प्रभावित जिलों में सरकार की संवेदनहीनता
अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश के कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, आगरा, इटावा, फतेहपुर, कानपुर देहात और बलिया जैसे जिलों में लाखों लोग प्रभावित हैं।कई घरों में पानी भर गया है, और किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। सरकार की ओर से अब तक कोई प्रभावी राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है।
Read more : Maharajganj News: मनरेगा में पुरानी फोटो दिखाकर लाखों की लूट, शासनादेश की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां
प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता पर सवाल
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर कोई सहायता नहीं मिल रही। न तो उनके लिए भोजन, आवास या दवाओं की व्यवस्था है, न ही किसी प्रकार की स्थायी राहत नीति दिखाई दे रही है।