परीक्षा रद्द पर अखिलेश यादव का BJP पर तंज बोले-‘भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
akhilesh yadav

Akhilesh Yadav: पूरे देश में नीट पीजी और यूजीसी नेट परीक्षा पेपर में धांधली को लेकर सरकार को लोगों के विरोध के सामना करना पड़ रहा है.शिक्षा मंत्रालय की ओर से धांधली के बाद यूजीसी नेट पेपर की कैंसिल कर दिया गया है.परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर छात्र भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं विपक्ष भी इस मामले पर बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर है.यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने परीक्षा को कैंसिल किए जाने को लेकर भाजपा पर तंज कसा है।

Read More: बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे Siddharth Mallya ने गर्लफ्रेंड जैस्मिन से रचाई शादी

सपा प्रमुख ने पेपर लीक पर BJP को घेरा

सपा प्रमुख ने पेपर लीक पर BJP को घेरा

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है….जनता कह रही है कि इतने एग्जाम रद्द करने से अच्छा है ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए.सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा उनके चाचा शिवपाल यादव ने नीट पीजी परीक्षा रद्द होने पर कहा है….बीजेपी के शासन में नीट के अलावा जो भी परीक्षाएं हुई हैं लगभग सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं इसकी जांच में भी बहुत देरी हो गई है पहले ही जांच करके लोगों को दंडित किया जाना चाहिए था।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इससे पहले भी नीट परीक्षा में धांधली को लेकर बीजेपी के ऊपर हमला बोला था.यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा….बीजेपी के राज में पेपर माफिया एक के बाद एक हर एग्जाम में धांधली कर रहा है….ये देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है।

Read More: डिप्टी SP से कांस्टेबल बने कृपा शंकर कनौजिया, होटल में महिला संग पकड़े जाने पर हुआ डिमोशन

छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता

छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता

अखिलेश यादव ने लिखा,गहरी बात समझिए पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी.जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी….नीट की परीक्षा में घपला होगा तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी और बेईमान लोग जनता के जीवन के लिए खतरा बन जाएंगे।यूजीसी नेट परीक्षा न होने से, पहले से शिक्षकों की जो कमी चली आ रही है उसमें और भी ज्यादा इजाफा होगा.शिक्षकों की कमी से देश के मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होगी जो कालांतर में देश के लिए बेहद घातक साबित होगी.इन सबसे प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी।

Read More: Patna में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज वायरल

दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

सपा प्रमुख ने कहा,हमारे देश के शासन-प्रशासन व देश के मानव संसाधन के विरूद्ध कोई बहुत बड़ा षड्यंत्र भी हो सकता है जिसके दूरगामी नकारात्मक परिणाम निकलेंगे इसलिए कोर्ट की निगरानी में इसकी कठोर जांच हो और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए और कोई भी अपराधी छोड़ा न जाए फिर वो चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो या फिर उसके सिर पर सत्ता का हाथ ही क्यों न हो….लोग कह रहे हैं जो भ्रष्ट लोग कोरोना के वैक्सीन में चुनावी चंदे के नाम पर पीछे से करोड़ों रूपये खा सकते हैं वो भला परीक्षा-प्रणाली को क्या छोड़ेंगे?

NEET PG exam postponed : पेपर लीक का झाम...कैसे बनेगा काम ? NEET PG exam
Share This Article
Exit mobile version