Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है. ऐसे में यूपी की सियासत तेज हो गई है और राजनीतिक गलियारों में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सत्तारूढ़ दल भाजपा पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. अखिलेश यादव लगातार भाजपा के खिलाफ अभियान चला रहे है, और यूपी की कानून व्यवस्था से लेकर सवास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमला बोलते हुए नजर आ रहे है.
read more: CM Yogi मंत्री-विधायकों के साथ पहुंचे Ayodhya,श्री राम लला के दरबार में लगाई हाजिरी
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

हाल ही में सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है. बता दे कि औरैया जिले के उजीतीपुर प्राथमिक विद्यालय में मिड्डे मील में चूल्हे पर बन रहे खाने में लकड़ी की जगह हो रहा था कागजो का इस्तेमाल. कागज जलाकर खाना बनाया जा रहा था. ऐसा दावा किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. अब इसी वीडियो को को ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है.
सपा अध्यक्ष ने क्या लिखा?
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा “लगता है भाजपा ने अपने भ्रष्ट कारनामों की फ़ाइलों और भाजपाइयों पर से हटाए गये मुक़दमों के काग़ज़ों को ‘मिड डे मील’ के खाना पकाने के लिए दे दिया है.” इसी ट्वीट में आगे लिखा है कि,” इसमें भी भाजपाइयों का एक दोहरा गोरखधंधा है, एक तरफ़ तो इसमें उनके कांडों के सबूत मिट जाएंगे और दूसरी तरफ़ ईंधन का पैसा जेब में डाल लेंगे.” इसी के साथ ही “#नहींचाहिएभाजपा” भी लिखा हुआ है.
फिलहाल वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई
आपको बता दे कि वीडियो में कुछ रद्दी पर फोकस किया गया, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि रद्दी में पड़े कागज कैसे हैं, लेकिन इन्हीं कागजों को लेकर ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. फिलहाल सपा प्रमुख द्वारा शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.हालांकि ये किस स्कूल का वीडियो है और पुराना है या नया, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि प्राइम टीवी नहीं करता है. वही ही बीएसए औरैया अनिल कुमार के अनुसार मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है.