Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले और दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब तीसरे चरण का मतदान भी 7 मई को होने वाला है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद अखिलेश यादव ने आज पहली बार रोड शो किया है.जिसमें उन्होने कानपुर देहात के रसूलाबाद से कन्नौज के तिर्वा तक की दूरी को 4 घंटे में तय़ की है. इस बीच कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम देख अखिलेश यादव ने बस के ऊपर चढ़कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा की उपलब्धियां गिनाने के साथ साथ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
Read More:देश में भूखे मरते थे लोग,आतंकवादी बिरयानी खाते थे CM योगी ने सपा-बसपा कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि, हमारा हवाई पट्टी पर उतरने का मकसद यही था कि जो-जो काम समाजवादी पार्टी ने शुरू किए थे, उन सभी कामों को भाजपा ने बंद करा दिया। आज युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. जितनी भी अच्छी योजनाएं जनता के लिए हमने शुरू की थी, वो सब योजनाएं बंद कर दी. हवाई पट्टी बंद कर दी, किसानों के लिए मंडी बन रही थी, वो भी बंद हो गई.
“भाजपा ने उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए”
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी की सरकार में बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ है. भाजपा ने 16 लाख करोड़ रुपए बड़े-बड़े उद्योगपतियों के माफ किए, इसलिए हमने तय किया, जब हमारी सरकार आएगी, तब गरीब किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा.
Read More:टॉस जीतकर MI ने किया गेंदबाजी करने का फैसला,क्या DC दे पाएगी बड़े स्कोर का लक्ष्य ?
“ये सरकार हम सभी को बंद कर देगी”
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को लेकर कहा कि, ये सरकार आपको और हमे भी बंद कर देगी. ये सरकार इतनी तानाशाह हो गई है कि आने वाले समय में अपनों को भी बंद कर देगी. ये सरकार न तो जानवरों को सुरक्षा दे पा रही है न ही पक्षियों को. सरकार तो पक्षियों से इतनी नफरत करती है कि इन्होंने एक सारस को कैद करके चिड़ियाघर में डाल दिया है.
Read More:नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए का लगाया चूना,गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
“हमारा आपका वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा”
संविधान को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये वही लोग हैं, जो बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का संविधान खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी के लोग हमारे लोगों के अधिकार छीन रहे हैं. ये चुनाव संविधान बचाने का भी है.आपने देखा होगा भाजपा धीरे-धीरे संविधान को खत्म करना चाहती है. याद रखना संविधान खत्म हुआ, तो हमारा आपका वोट देने का भी अधिकार छिन जाएगा.
Read More:गोरखपुर पुलिस की तारीफ करता नहीं थक रहा है विदेशी मेहमान,कहा- गोरखपुर पुलिस इज fantastic!
“इलेक्ट्रोरल बॉन्ड ने बीजेपी की बैंड बजा दी”
भाजपा पर हमला करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी ने भ्रष्टाचारियों के लिए एक गोदाम खोल रखा है. जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, इस समय भाजपा के गोदाम में हैं. जिसके चलते भ्रष्टाचार चरम पर है. इलेक्ट्रोरल बॉन्ड ने बीजेपी की बैंड बजा दी है. ये जो भारतीय जनता पार्टी ने वसूली की है उसका परिणाम है कि आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. इन्होंने हजारों करोड़ रुपये चंदा लिया है. जिसके चलते महंगाई आज चरम पर है.
Read More:पीएम मोदी के ‘मंगलसूत्र’ वाले बयान पर सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने BJP को घेरा