Sultanpur डकैती कांड में STF के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल….”बोले ‘जात’ देखकर ली गई जान”

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Sultanpur robbery case

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) के बीच इन दिनों खूब जुबानी जंग देखी जा रही है। एक दिन पहले अखिलेश यादव ने योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला तो अब वहीं उन्होंने यूपी पुलिस द्वारा सुल्तानपुर में डकैती में आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। यूपी पुलिस के इस एनकाउंटर में आरोपी मंगेश यादव की मौत हो गई है जिसको लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है।

Read more: Haryana Assembly Elections: भाजपा में टिकट वितरण को लेकर बगावत, लक्ष्मण नापा ने दिया इस्तीफा…कांग्रेस में होंगे शामिल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एनकाउंटर को नकली बताया उन्होंने एक्स पर लिखा…लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।

Read more: Paris Paralympics 2024: धर्मबीर ने रचा इतिहास! गोल्ड के साथ तोड़ा एशियन रिकॉर्ड

यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर को बताया फर्जी

सपा सांसद ने आगे लिखा, जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे।नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नकली एनकाउंटर नहीं असली कानून-व्यवस्था है।

भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुँच जाता है तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है। जनता घेर लेगी तो नकली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है।जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फँसाया जाता है।

Read more: Kannauj Rape Case: बुआ निकली असली मास्टरमाइंड, ये काम करने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने खाते में भेजे थे इतने रुपए

ज्वैलरी शॉप से 1 करोड़ से अधिक की लूट में शामिल था बदमाश

आपको बता दें कि,28 अगस्त को सुल्तानपुर नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार में एक ज्वैलरी शॉप में बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप से करीब 1 करोड़ 40 लाख की ज्वैलरी और नगदी लूटी थी। जहां से बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया था अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की गई थी।पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी। 3 दिनों पहले पुलिस ने गोड़वा चौकी के पास एनकाउंटर में अमेठी जिले के रहने वाले 3 बदमाशों सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक ये तीनों इस डकैती कांड में शामिल थे।बुधवार रात एसटीएफ को मुखबिरों से सूचना मिली कि सर्राफा व्यवसायी डकैती कांड में शामिल जौनपुर का रहने वाला मंगेश यादव का मूवमेंट होने वाला है। इस सूचना पर ही एसटीएफ ने देहात कोतवाली के मिशिरपुर पुरैना गांव के पास घेराबंदी की और मंगेश यादव को आत्म सरेंडर करने के लिए बोला गया लेकिन मंगेश ने एसटीएफ  पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में मंगेश को गोली लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read more: Bangladesh से भारत में घुसपैठ कर रहीं मां बेटी पर BSF ने की फायरिंग, हिंदू लड़की की हुई मौत

Share This Article
Exit mobile version