Lucknow: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में साल 2016 में नोटबंदी के दौरान जन्म लेने वाले खजांची यादव का 8 जन्मदिन मनाया सपा मुखिया ने केट कटवाकर लड्डू खिलाकर खजांची को जन्मदिन की बधाई और उपहार स्वरुप साइकिल दी जिसके बाद खजांची ने अखिलेश यादव को कविता सुनाई।
सपा कार्यालय में मना खजांची का बर्थडे

आपको बता दें कि,साल 2016 में नोटबंदी के दिन खजांची यादव का जन्म हुआ था जिसके बाद हर साल उसका जन्मदिन सपा कार्यालय में मनाया जाता है आज फिर जब उसका जन्मदिन सपा कार्यालय में मनाया जा रहा था उस दौरान उसकी मां भी वहां मौजदू थी।खजांची कानपुर के अनंतपुर गांव का रहने वाला है साल 2016 में उसकी मां सर्वेशा बैंक में पैसे निकालने गई थी जहां वह लाइन में लगी थी इस दौरान उसने बच्चे को जन्म दिया था जब यह मामला सुर्खियों में आया तो तत्कालीन यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने उसका नाम खजांची रख दिया उसके बाद से हर साल अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में उसका जन्मदिन मनाते हैं।
Read More:‘मुसलमानों के लिए काफी अहम…’ AMU पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया
नोटबंदी को बताया भाजपा का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार
सपा कार्यालय में खजांची के जन्मदिन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर नोटबंदी पर सवाल उठाए और भाजपा को जमकर अपने निशाने पर लिया।अखिलेश यादव ने कहा कि,भाजपा सरकार में नोटबंदी सबसे बड़ा भ्रष्टाचार था क्योंकि नोटबंदी के एक भी दावे को सरकार पूरा नहीं कर पाई है वह केवल दिखावटी बनकर रह गई है नोटबंदी ने एक स्लो पॉइजन के जैसे किसान,मजदूर,छोटे दुकानदार समेत सभी को शिकार बनाया।
विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा,संत समाज के बीच झगड़े करवाए जा रहे हैं जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं?..जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है तो जनकल्याण के लिए इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं…कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है…जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है।देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।

नोटबंदी से अखिलेश जी को सबसे बड़ा नुकसान हुआ-बीजेपी
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार किया है उन्होंने कहा,ऐसा लगता है नोटबंदी से अखिलेश जी को व्यक्तिगत बड़ा नुकसान हुआ है नोटबंदी की टीस अखिलेश यादव को रह-रहकर सताती है जबकि नोटबंदी से किसी गरीब आदमी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।