विधान सभा सत्र मणिपुर हिंसा पर अखिलेश यादव और सीएम योगी के बींच तीखी नोक- झोंक

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • विधान सभा सत्र

यूपी विधानसभा। उत्तर प्रदेश में आज से विधानसभा में पहला मानसून सत्र की शुरुआत हुई है। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मणिपुर हिंसा पर बयान देकर देश की आवाज बन जाना चाहिए। और हम सब इस मुद्दे पर समर्थन करेंगे। महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उनको निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर देश के लिए शर्मनाक है।

विधानसभा सत्र आज से शुरु , विपक्षियों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश मे सोमवार से विधानसभा में विधानमडंल का मानसून सत्र आज 11 बजे से शुरु हो गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाई की शुरुआत किया। सत्र के पहले दिन कार्यवाही के दौरान विपक्षियों के हंगामें के साथ शुरु हुई। समाजवादी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर सीधा निशाना साधा। अखिलेश यादव ने सत्र के पहले दिन ही सरकार मणिपुर हिंसा को लेकर घेरा।

Assembly session starts from today, opposition created ruckus

इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई जघन्य घटना पर पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। उन्होंने कहा कि हम आप अमेरिका-यूरोप निवेश लाने के लिए गए। वहां पर मणिपुर हिंसा की घटना पर इसकी चर्चा हो रही है। अब इस घटना की चर्चा यूपी विधानसभा में भी करवाई जाए। उन्होंने मांग की कि मणिपुर हिंसा पर यूपी विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाया जाए। और नेता सदन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बयान देना चाहिए।

raed more: कोर्ट के आदेश पर एसडीएम समेत 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज..

सपा विधायक ने टमाटर के पहने माले , किया विरोध प्रर्दशन

SP MLA protested wearing tomato garland

विधानसभा सत्र चालू होने से पहले आज सोमवार को लखनऊ विधान भवन परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने बैठकर सपा विधायको ने टमाटर का माला पहनकर मंहगाई का विरोध प्रर्दशन किया। उन्होंने विधानमंडल सत्र के पहले सरकार को मंहगाई को लेकर घेरा। उन्होंने कहा कि देश में मंहगाई चरम सीमा पर है। टमाटर का भाव 180 से लेकर 200 रुपये किलो बिक रहा है। गरीब आदमी कैसे टमाटर खरीदकर खा सकता है। सरकार मंहगाई पर काबू नही कर पा रही है। इसके साथ ही सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर सपाइयों और बीजेपी के बींच तीखी नाक – झोंक देखने को मिली।

हंगामे के बींच स्थगित हुआ विधानसभा सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को विधानमड़ल के पहले मानसून सत्र की शुरुआत हुई । यूपी विधान सभा में मानसूत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। मानसून सत्र शुरु होते ही विपक्ष का जोर से शोर शराबों से हंगामा करना शुरु कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्ष के शोर – शराबों के बींच जरुरी कार्य निपटाए। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष के सदस्यों को शांत नही होने पर अध्यक्ष सतीश महाना से सदन की कार्यवाही स्थगित करने का अनुरोध किया। हंगामे के बींच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। जिसके बाद मानसून सत्र की कार्यवाही को कल 8 बजें तक स्थगित कर दिया है।

Share This Article
Exit mobile version