राहुल के साथ Amethi में BJP पर गरजे अखिलेश,बोले- “सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं”

Mona Jha
By Mona Jha

Rahul Gandhi in Amethi:लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। इस चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन 49 में से 25 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी मजबूत दावेदार है। जबकि, कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर ही मजबूत स्थिति में है।इस चरण में 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है।इस बीच पक्ष – विपक्ष हर रोज मतदाताओं को लुभाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभाएं कर रहे है। वहीं इस क्रम में अमेठी में आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन की संयुक्त रैली की…जहां राहुल और अखिलेश ने बारी-बारी से लोगों को संबोधित किया।

“अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं”

अखिलेश यादव ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि,जब से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ गए हैं तब से भाजपा ने अमेठी में अपनी पोटली बांध ली है.मुझे जानकारी हुई है….अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि,मुझे वो समय भी याद है जब अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था.ये कड़वा झूठ बोलने वालों ने क्या आपको 13 रुपये किलो चीनी दी है? अब जनता उन्हें वोट नहीं देने जा रही है.अब वो हमेशा-हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी।

“भाजपा ने जानबूझकर पेपर लीक कराए जिससे उन्हें नौकरी न देनी पड़े”

आपको बता दें कि,अपनी रैली में अखिलेश यादव ने स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा,जब से कांग्रेस और सपा साथ आए हैं, गठबंधन बन गया है, उन्होंने अपनी बंबई वाली टिकट कटवा ली है। ये 1 पर 1 नहीं है, हम लोग 1 और 1 ग्यारह होकर मुकाबला कर रहे हैं. अब भाजपा वाले नौ दो ग्यारह हो जाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि,याद रखना किसान भाइयों, आपको अपने हक, पैदावार की कीमत के लिए दिल्ली जाकर धरना देना पड़ा था। किसानों को तकलीफ पहुंचाने के लिए इन्होंने सड़कों पर कीलें लगवा दी थीं।

हालांकि किसानों ने परवाह नहीं की और तब तक बैठे रहे जब तक काले कानून वापस नहीं हो गए। इस दौरान अखिलेश ने पेपर लीक का जिक्र करते हुए रहा कहा कि, कोई भी परीक्षा हुई 10 से ज्यादा पेपर लीक कराए गए। उन्होंने आरोप लगाया भाजपा ने जानबूझकर पेपर लीक कराए जिससे उन्हें नौकरी न देनी पड़े। इन्होंने आपके भविष्य से खिलवाड़ किया है।

मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा-राहुल गांधी

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं 42 साल पहले अपने पिता के साथ अमेठी आया था तब मैं 12 साल का था. जो भी मैंने राजनीति में सीखा है वो अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है।आप ये मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं….मैं अमेठी का था,हूं और रहूंगा।

Share This Article
Exit mobile version