कन्नौज से अखिलेश ने भतीजे तेज प्रताप को दिया टिकट,बलिया से किस पर जताया भरोसा?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
tej pratap yadav

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान हो चुके है. दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होने है.ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलती हुए दिखाई दे रही है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. राजनीतिक दलों के जानें-मानें चेहरे अलग-अलग राज्यों में जाकर जनता के बीच में अपनी धाक जमाते हुए नजर आ रहे है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.

Read More: HC ने केजरीवाल की जमानत याचिका को किया खारिज,75 हजार का ठोका जुर्माना

कन्नौज और बलिया सीट के प्रत्याशी घोषित

samajwadi part candidate list

बताते चले कि समाजवादी पार्टी द्वारा जारी लिस्ट में कन्नौज और बलिया सीट के प्रत्याशी के नाम शामिल है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज से अपने परिवार के ही सदस्य को टिकट दिया है. कन्नौज से पार्टी ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. बलिया से सनातन पांडेय चुनावी मैदान में उतारा है. दरअसल, कन्नौज सीट को लेकर काफी समय से असमंजस की स्थिति थी,ऐसा कहा जा रहा था कि सपा मुखिया खुद ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे,लेकिन आज ये साफ हो गया है कि इस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने अपने पारिवारिक भतीजे को अपनी पुरानी सीट से मैदान में उतार दिया है.

कौन है तेज प्रताप यादव ?

समाजवादी पार्टी से लोकसभाव चुनाव का टिकट पाने वाले तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद रह चुके है. मुलायम सिंह यादव ने साल 2014 के चुनावों में दो सीटों आजमगढ़ और मैनपुरी से चुनाव लड़ा था और दोनों सीट से जीत गए थे.उसके बाद में उन्होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी, वहां पर फिर उपचुनाव हुए और समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप को चुनावी मैदान में उतार दिया. वो पहली बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे थे.साल 2019 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. उस समय मैनपुरी से नेताजी ने चुनाव लड़ा था. जब मुलायम सिंह का निधन हो गया, उसके बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत हासिल की थी.

Read More: 12वीं के बाद ‘बैचलर ऑफ लॉ’ की 3 साल में डिग्री देने से इनकार,SC में दायर याचिका CJI ने की खारिज

सुब्रत पाठक और तेज प्रताप के बीच होगा मुकाबला

आपको बता दे कि कन्नौज सीट से भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक को लोकसभा चुनाव में मौका दिया गया है. दरअसल,कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आज सपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर के सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. सुब्रत पाठक ने भी कहा था कि सुना है कि खुद बाहुबली आ रहे हैं.

Read more: ‘मेरे अनुसार होली का पहला रंग भारत के रक्षकों के नाम होना चाहिए..’ Siachen में बोले राजनाथ सिंह

कौन है सनातन पांडेय ?

ballia candidate

सपा ने आज जिन दो सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान किया है, उसमें दूसरी सीट बलिया की है. जहां पर पार्टी ने सनातन पांडेय पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. बता दे कि सनातन पांडेय बलिया की चिलकहर सीट से विधायक रह चुके हैं. सपा सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. सनातन का मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर से होगा, जो यहां से दो बार से सांसद चुने जा चुके हैं.

Read More: ममता बनर्जी ने अभिषेक और खुद की जान को बताया खतरा,सुवेंदु अधिकारी के बयान पर किया पलटवार

Share This Article
Exit mobile version