अखिल भारत हिंदू महासभा 23 मार्च को अखंड ज्योति स्थापित करेगी: Rajshree Chaudhary

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह

मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने आज एक प्रेस वार्ता मथुरा में की. जिसमे कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद मथुरा में श्री कृष्ण की भव्य मंदिर की आकांक्षा देश के नागरिकों को है। वहीं राजश्री चौधरी पत्रकारों से बातचीत कर रही थी. उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा द्वारा पिछले दिनों में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं जानने के बाद हिंदू प्रेमियों के घर में भगवान श्री कृष्णा के भव्य मंदिर की स्थापना को लेकर जिस तरह महासभा द्वारा शिला पूजन कार्यक्रम शुरू किया गया था.

read more: Gyanvapi Case: ‘अगर सौंप दे तीनों मंदिर…. तो भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी’ बोले स्वामी गोविंद देव गिरी

‘हर हिंदू श्री कृष्ण के मंदिर में भी सहभागी बनना चाहता’

उसे लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है हमारा शिला पूजन को लेकर पहले 108 फिर 1008 फिर 1लाख आठ अब एक करोड़ आठ से भी अधिक लक्ष्य होने जा रहा है. क्योंकि हर हिंदू श्री राम मंदिर की तरह भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में भी सहभागी बनना चाहता है. इसी का परिणाम है कि लक्ष्य करोड़ तक पहुंचेगा। क्योंकि जिस तरह से शिला पूजन कार्यक्रम में जनमत का उत्साह सामने आ रहा है. अब यह कार्यक्रम 23 मार्च के बाद हमारा यह कार्यक्रम फिर जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चौपाल के माध्यम से प्रारंभ होगा।

वहीं जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा 23 मार्च को महान क्रांतिकारी का दिवस है, जिसमें सरदार भगत सिंह जैसे अनेकों वीरों ने अखंड भारत के लक्ष्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। संगठन के द्वारा सभी शहीदों को नमन करते हुए उनके क्रांतिकारी दिवस पर एक अखंड ज्योति जलाएंगे. जो भगवान श्री कृष्ण की भव्य मंदिर पूर्ण होने के तक पर चलती रहेगी।

क्या बोले प्रभारी राजीव दीक्षित

प्रभारी राजीव दीक्षित ने कहा चौपाल के माध्यम से शिला संग्रह पूजन का कार्यक्रम पूरी गति से प्रारंभ होगा. हम चाहते हैं कि शिला पूजन के माध्यम से जिस तरह अयोध्या के राम मंदिर में सभी हिंदूवादी सहभागी बने थे. इसी तरह से श्री कृष्ण जन्म भूमि के मंदिर में सभी अपनी सहभागिता कर सके। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने बताया कि अब तक शिला संग्रह पूजन में जितनी शिला का पूजन होकर एकत्रित किया गया है. इन्हें संत महात्माओं के सानिध्य में रखा गया है और उनकी निरंतर पूजा हो रही है. इस आज महासभा में भागवत प्रवक्ता राजेश अग्निहोत्री महाराज को जिला अध्यक्ष भागवत कथा वक्ता के पद पर नियुक्त किए एवम केवल कृष्ण भारद्वाज को छाता विधानसभा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त एवम रवि आनंद को नियुक्त किया गया.

ये लोग रहे उपस्थित

अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी, उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, मथुरा जिला प्रभारी राजवीर दिक्षित, जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रवक्ता प्रवीण मिश्रा, भागवत कथा राजेश अग्निहोत्री, चंद्रमा दास महाराज विनोद शर्मा कृष्ण भारद्वाज, दशरथ भारद्वाज, रविया नंदन सरस्वती, कान्हा चतुर्वेदी, सागर चतुर्वेदी, दीपक चतुर्वेदी, योगेश गौतम, सियाराम तिवारी, कुलदीप पाराशर, रवि पाराशर, प्रतीक चतुर्वेदी, शिव दयाल, अनूप लोग उपस्थित थे.

read more: Jharkhand राजनीति में आज अहम दिन!क्या Floor Test में Champai Soren होंगे पास?

Share This Article
Exit mobile version