IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और उनके प्रशंसक कभी नहीं भूल पाएंगे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाशदीप (Akash Deep) के उस अद्भुत प्रदर्शन को, जिसने गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए चमत्कारिक पल ला दिया। तीन साल पहले गाबा में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के घमंड को तोड़ा था और अब बुमराह और आकाशदीप ने उस जोश और जज्बे को आगे बढ़ाते हुए कंगारू टीम को न केवल फॉलोऑन से बचाया, बल्कि भारत की हार को भी टाल दिया।
बुमराह और आकाशदीप ने भारत को संकट से बाहर निकाला

गाबा में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 213 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रन की दरकार थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आग उगल रहे थे। इस मुश्किल घड़ी में बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाशदीप (Akash Deep) ने चट्टान की तरह डटे रहकर भारत को संकट से बाहर निकाला। इन दोनों ने चौथे दिन कुल 54 गेंदों में 39 रन की साझेदारी की और भारत को फॉलोऑन से बचाने में सफलता हासिल की।
बुमराह और आकाशदीप की मेहनत

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाजों के सामने बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाशदीप (Akash Deep) ने अद्भुत धैर्य और समझदारी से बल्लेबाजी की। कमिंस और स्टार्क ने अपनी पूरी ताकत झोंकी, लेकिन इन दोनों के साहस के सामने उनकी एक न चली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नाथन ल्योन से गेंदबाजी कराकर एक आखिरी जुआं भी खेला, लेकिन वह भी नाकाम रहा।
आकाशदीप ने विराट कोहली के बल्ले से बल्लेबाजी करते हुए धैर्य, अनुशासन और समझदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। बुमराह ने इस युवा खिलाड़ी के कौशल पर भरोसा जताया और दोनों ने मिलकर समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। परिणामस्वरूप, भारत ने फॉलोऑन को टाल दिया और अपनी हार को टालने में सफलता पाई।
Read More: Australia vs India: KL Rahul की शानदार पारी के बावजूद, जीत की दिशा में ऑस्ट्रेलिया का कदम बरकरार
भारतीय खिलाड़ियों को किया खुश

चौथे दिन के खेल के अंत तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे। हालांकि भारत इस टेस्ट में अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे था, लेकिन बुमराह और आकाशदीप की बल्लेबाजी ने ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों को खुश कर दिया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर जैसे सीनियर खिलाड़ी इस अद्भुत साझेदारी पर गर्व महसूस कर रहे थे, जैसे भारत ने यह मैच जीत लिया हो।
31 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद वापसी

आकाशदीप (Akash Deep) ने 31 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद वापसी की, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं बुमराह ने 27 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे, और उन्होंने कमिंस के खिलाफ एक शानदार छक्का भी मारा। इन दोनों की बल्लेबाजी को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में ऐसा प्रदर्शन किया, जैसे वे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हों। यह बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाशदीप का संघर्ष और जज्बा था जिसने कंगारू टीम को ऐसा जख्म दिया, जिसे वे सालों तक नहीं भूल पाएंगे।
Read More: Isa Guha की एक टिप्पणी ने मचाई हलचल! Jaspreet Bumrah को ‘कीमती बंदर’ कहने पर विवाद शुरु