Azamgarh में आकाश आनंद ने भरी हुंकार,सरकारी भर्ती पेपर लीक मुद्दे पर किया सरकार का घेराव

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha elections 2024:  देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में अब महफिल सजनी शुरु हो गई है.कहते हैं कि,दिल्ली तक जाने का रास्ता यूपी से होकर जाता है.यूपी में देश की सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटें हैं.यही कारण है कि,सभी राजनीतिक दलों की नजर यूपी पर हमेशा रहती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दो बार पीएम की कुर्सी तक यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से जीतकर पहुंचे हैं.साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

Read more : आज फिर होगी हैदराबाद से आरसीबी की भिड़ंत,जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड सहित पिच का हाल?

BSP उम्मीदवार के समर्थन में आकाश आनंद ने संभाली कमान

जैसे-जैसे देश भर में चुनावी माहौल का शोर गूंजता जा रहा है वैसे-वैसे ही राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखा जा रहा है.चुनावी जनसभाओं का शोर पूरे देश में सुनाई दे रहा है.इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने गुरुवार को आजमगढ़ जिले के लालगंज से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

Read more : अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से नामांकन करने पर सामने आया अपर्णा यादव,बोलीं-“उन्हें PM मोदी से डर हैं”

सरकारी भर्ती पेपर लीक का उठाया मुद्दा

आकाश आनंद ने इस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि,जब आप किसी सरकारी नौकरी का पेपर देते हैं और बाद में पेपर लीक हो जाता है तो क्या मन करता है?यही मन करता है न कि जिसने पेपर लीक किया उसका गूदा निकाल कर जमीन में गाड़ दें….वैसे ऐसा तो हम कर नहीं सकते हैं लेकिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें जो वोट की ताकत दिया है उसको बंदूक की गोली की तरह प्रयोग कर हम इन पर कर सकते हैं।

Read more : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 26 अप्रैल को अलीगढ़ में होगा मतदान, पोलिंग पार्टी हुई रवाना..

बेरोजगारी के मुद्दे पर किया सरकार का घेराव

आकाश आनंद ने कहा कि,बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है….आम जनता के हित को लेकर लड़ने वाली पार्टी है,पार्टी मुखिया मायावती की नीतियां सभी जनते हैं.उनके शासन काल को भी लोगों ने देखा है,आज सबसे बुरा हाल युवाओं का है…मां-बाप काफी पैसा खर्च कर हमें पढ़ाते हैं,इसके बाद हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम भी कमा कर मां-बाप व परिवार की देखभाल करें लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है जिसके चलते युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है।

Share This Article
Exit mobile version