आकाश आनंद ने तालिबान से की योगी सरकार की तुलना,पुलिस ने बसपा नेता के खिलाफ दर्ज किया केस

Mona Jha
By Mona Jha

Akash Anand : बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर महेंद्र सिंह यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान आकाश आनंद ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और सीएम योगी पर बड़े आरोप लगाते हुए विवादित बयान दिया.आकाश आनंद ने योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए यूपी बीजेपी की तुलना तालिबान से कर दी.इस मामले में आकाश आनंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Read more : चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से दी करारी शिकस्त, गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी

आकाश आनंद ने तालिबान से की योगी सरकार की तुलना

आकाश आनंद ने सीतापुर में रैली को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा,ये गद्दारों की सरकार है जो पार्टी युवाओं को भूखा छोड़ देती है,बुजुर्गों को गुलाम बना लेती है,वो आतंकवादी सरकार है….तालिबान अफगानिस्तान में ऐसी ही सरकार चलती है.आकाश आनंद ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए एनसीबी डेटा के रिकॉर्ड को बताया और कहा कि,एनसीबी रिपोर्ट कहती है कि,भाजपा सरकार महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में फेल रही है.भाजपा सरकार के शासनकाल में 16 हजार अपहरण हुए हैं।

Read more : गुजरात की समुद्री सीमा में 600 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार..

आकाश आनंद के खिलाफ केस दर्ज

आपको बता दें कि,यूपी सरकार की तालिबान से तुलना करने पर आकाश आनंद सहित पार्टी प्रत्याशी महेंद्र यादव,श्याम अवस्थी,अक्षय कालरा और विकास राजवंशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 171सी,153बी,188,502 (2) और आरपी अधिनियम की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस का कहना है कि,इन सभी बसपा नेताओं ने रैली के दौरान हिंसा भड़काने और असंसदीय भाषा वाले भाषण दिए जो आचार संहिता का उल्लंघन है।

Share This Article
Exit mobile version