वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला देखने स्टेडियम जाएंगे पीएम मोदी-शाह

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

India vs Australia World Cup Final: सेमीफाइनल मुकाबले की जंग जीतकर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए लाखों के संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचेंगे। फैंस के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इस मुकाबले को देखने अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

read more: Chhattisgarh Assembly Election 2023: दूसरे चरण में 70 सीटो पर मतदान शुरु, 958 उम्मीदवारो की किस्मत मतदान पेटी में कैद

ऑस्ट्रेलिया के पीएम को भी निमंत्रण भेजा

इस रोमांचक मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम को भी निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इस महामुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम और डिप्टी पीएम भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिखेंगे। हालांकि, अभी दोनों के कंफर्मेशन का इंतजार किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी। जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा।

Sachin Tendulkar को शतकवीर Kohli  का नमन, फुटबॉलर बेकहम ने Virat को बधाई दी ||

पीएम मोदी को दौरा तय माना जा रहा

महामुकाबले को देखने को लेकर फिलहाल देश के पीएम मोदी को दौरा तय माना जा रहा हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत ही कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम मोदी 19 नवंबर को दोपहर के बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे। मैच देखने के बाद पीएम मोदी गांधीनगर राजभवन में रात्रि को विश्राम करेंगे। फिर अगले ही दिन 20 नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री राजस्थान के चुनावी दौरे पर रवाना हो जाएंगे।

Share This Article
Exit mobile version