‘Sick Leave’ पर गए कर्मचारियों को एयरलाइन ने नौकरी से निकाला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Air India Express: एअर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘Sick Leave’ पर गए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. बताते चले कि, अचानक 100 से अधिक क्रू मेंबर्स के सिक लीव पर चले जाने की वजह से एयरलाइन को पिछले दो दिनों में अपनी 90 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. इसकी वजह से यात्रियों को काफी सारी परेशानियों का समना करना पड़ा. अब एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर केबिन क्रू सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक तरह से हड़ताल कर दी है.

Read More: ’15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो,ओवैसी भाइयों को..’नवनीत राणा के बयान पर AIMIM ने किया EC का रुख

एयरलाइन में केबिन क्रू के लिए हायरिंग शुरू

आपको बता दे कि, सीनियर केबिन क्रू मेंबर्स का एक ग्रुप एयर इंडिया एक्सप्रेस की ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) पॉलिसी में हुए बदलाव को लेकर विरोध जताने के लिए छुट्टी पर चला गया था. एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट (जिसे पूर्व में एयर एशिया इंडिया के तौर पर जाना जाता था) का विलय होने वाला है. इस विस्तार को ध्यान में रखते हुए अब एयरलाइन में केबिन क्रू के लिए हायरिंग भी शुरू कर दी है. इस बात को लेकर कुछ केबिन क्रू नाराज भी चल रहे हैं.

एयरलाइन के सीईओ ने क्या कहा ?

दरअसल, जब मंगलवार को एयरलाइन की कई उड़ाने उड़ान भरने वाली थी,उसी आखिरी समय में केबिन क्रू के सदस्यों ने बीमार होने की सूचना दी और अपने मोबाइल को बंद कर दिया. बीते दिन एयरलाइन के सीईओ ने कहा, “पिछली शाम से, हमारे 100 से अधिक केबिन क्रू सहयोगियों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले, अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी है, जिससे हमारे संचालन में गंभीर समस्या पैदा हो गई…’ बता दे कि, इसके बाद एअर इंडिया ने 13 मई तक उड़ान सेवाओं में कटौती की घोषणा की, जिसके कारण मंगलवार रात से 100 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे लगभग 15,000 यात्री प्रभावित हुए. एयरलाइन के सीईओ आलोक सिंह ने कहा, “पूरे नेटवर्क पर असर पड़ा है, जिससे हमें अगले कुछ दिनों में शेड्यूल में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Read More: उत्साहित सपाइयों ने तोड़ी बैरिकेडिंग,हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक उमड़े सैलाब को नहीं संभाल पाई पुलिस

कंपनी ने यात्रियों से मांगी माफी

उड़ाने रद्द होने की वजह से यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए कंपनी ने माफी मांगते हुए एक पोस्ट कर कहा, ‘हम अभूतपूर्व उड़ान विलंब और रद्दीकरण के कारण हुई असुविधा के लिए दिल से माफी मांगते हैं. हालांकि हम दिक्कतों को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, कृपया एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें. यदि आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो कृपया रिफंड और पुनर्निर्धारण सहायता के लिए व्हाट्सएप या http://airindiaexpress.com/support पर टिया से संपर्क करें.’

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने लिया संज्ञान

एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन का सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने संज्ञान लिया है और इस संबंध में एयरलाइन कंपनी से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. मंत्रालय ने एयरलाइन से मुद्दों को तुरंत हल करने का भी आग्रह किया है. इसके अतिरिक्त, एयर इंडिया एक्सप्रेस को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि यात्रियों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंड के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएं.

Read More: ‘पूरा चुनाव आज राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच बंट कर रह गया’फर्रुखाबाद में बोले CM Yogi

Share This Article
Exit mobile version