Air Pollution बनी बड़ी समस्या!हर घंटे हो रही 80 बच्चों की मौत,HEI ने जारी की डराने वाली रिपोर्ट

Mona Jha
By Mona Jha

Air Pollution : HEI ने जारी की डराने वाली रिपोर्ट दुनिया भर के देशों में बीते कई सालों से जिस तरह से गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है उसने दुनिया के कई विकसित देशों के साथ ही विकासशील देशों को भी चिंता में डाल दिया है.इस बीच दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं में भी इजाफा देखा गया है

Air Pollution

जो एक चिंता का विषय है.भारत में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है जिससे जन-जीवन बुरी तरह से हाल-बेहाल है.देश के अलग-अलग राज्य इन दिनों गंभीर हीट वेव का सामना कर रहे हैं हीट वेव की वजह से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है इसके बावजूद सरकार की ओर से इस पर कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Read more :Lucknow के अकबरनगर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,रात को ढहा दिए गए मस्जिद,मंदिर और मदरसे

दुनिया भर में वायु प्रदूषण का मामला गंभीर

दुनिया भर के देश इन दिनों विकास की होड़ में लगे हुए हैं लेकिन विकास के चक्कर में दुनिया के अलग-अलग देशों में लगातार कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.यूनिसेफ के साथ मिलकर अमेरिका के स्वतंत्र अनुसंधान संस्थान हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (HEI) ने डराने वाला आंकड़ा जारी किया है.

संस्थान की ओर से वायु प्रदूषण के कारण होने वाले इंसानों की मौत के बारे में डरावनी रिपोर्ट जारी की गई है.हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट ने बुधवार को जारी की गई अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि,दुनियाभर में वायु प्रदूषण के चलते साल 2021 में 81 लाख लोगों की मौत हुई थी.संस्थान ने भारत को लेकर भी डराने वाली जानकारी दी है।

Read more :पत्नी की मौत की खबर सुनते ही IPSऑफिसर ने ICU में खुद को मारी गोली ..

हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (HEI) ने जारी की रिपोर्ट

हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक,साल 2021 में प्रदूषण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भारत में 21 लाख रहा जबकि चीन में ये आंकड़ा 23 लाख तक जा पहुंचा था.दुनिया में बढ़ता वायु प्रदूषण हर घंटे 5 साल या उससे कम उम्र के 80 बच्चों की मौत की वजह बन रहा है.

Air Pollution

कुपोषण के बाद वायु प्रदूषण 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मौत का सबसे बड़ा कारण है.2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2021 में दुनियाभर में 81 लाख मौतें एयर पॉल्युशन की वजह से हुई हैं.वायु प्रदूषण से 90 प्रतिशत मौतें दिल संबंधी बीमारियों,स्ट्रोक,डायबिटीज,कैंसर और सीओपीडी जैसी बीमारियों से हुई है।

Read more :Chennai में राज्यसभा सांसद की बेटी की गाड़ी से कुचलकर शख्स की मौत

भारत में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत

HEI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा 1 लाख 69 हजार 400 बच्चों की मौत वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों की वजह से हुई है.जिन बच्चों की मौत हुई वो सभी 5 साल से कम उम्र के थे.भारत के बाद सबसे ज्यादा नाइजीरिया जहां 1 लाख 14 हजार 100 बच्चों की मौत हुई.पाकिस्तान में 68 हजार 100 बच्चों की मौत,इथोपिया में 31 हजार और बांग्लादेश में 19 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है।

Share This Article
Exit mobile version