Air India: एयर इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) कैंपबेल विल्सन ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह निपुण अग्रवाल को यह जिम्मेदारी दी गई है। निपुण पहले से ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड में शामिल हैं और एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (CCO) के पद पर भी कार्यरत हैं।
इसके साथ ही, एयर इंडिया के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) कैप्टन बैसिल क्वॉक को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड में शामिल किया गया है। वह अब विल्सन की जगह लेंगे और दोनों एयरलाइनों के बीच संचालन में तालमेल सुनिश्चित करेंगे।
Read More:Gold Price Today :सोने-चांदी की कीमतों में आया तेजी से उछाल,जाने बाजारों में क्या है गोल्ड स्थिति?
चेयरमैन पद से इस्तीफा
हालांकि विल्सन ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वह एयर इंडिया के एमडी और सीईओ बने रहेंगे। उन्होंने कर्मचारियों के नाम एक संदेश में कहा कि वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की सफलता में अब भी रुचि रखते हैं और निपुण व बैसिल को उनके नए कार्यों में पूरा सहयोग देंगे। साथ ही, वह एयर इंडिया ग्रुप के कुल प्रदर्शन की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।
कैप्टन बैसिल क्वॉक की भूमिका
कैप्टन बैसिल क्वॉक की नई भूमिका एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बीच बेहतर समन्वय बनाने की होगी, ताकि दोनों एयरलाइनों की सेवाएं एकजुट होकर और बेहतर तरीके से संचालित हो सकें।
Read More:Stock Markets:शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, बैंकिंग और IT शेयरों की धमक, निवेशकों की चांदी
इंडिया समूह के पुनर्गठन
इस बदलाव को एयर इंडिया समूह के पुनर्गठन की प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है। टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया का अधिग्रहण करने के बाद से कंपनी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनका उद्देश्य सेवाओं को आधुनिक और कुशल बनाना है।
Read More:Gold Price Today:भारत में सोना-चांदी के दामों में ज़बरदस्त उछाल, जानें किस शहर में क्या है रेट?
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाएं
एयर इंडिया एक्सप्रेस एक लो-कॉस्ट यानी कम लागत वाली एयरलाइन है, जो मुख्य रूप से सस्ती घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाएं देती है। इस नई टीम से उम्मीद की जा रही है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और अधिक प्रभावशाली ढंग से काम करेगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।