Air India: बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान पिछले 14 वर्षों से दुनिया की कई जानी-मानी एयरलाइंस के बेड़े का हिस्सा रहा है, और यह पहली बार किसी हादसे का शिकार हुआ है। आइए एक नजर डालते हैं कि भारतीय एयरलाइंस के साथ इस विमान का संबंध कैसा रहा है और अब तक इसका सफर कैसा रहा है।
Read more: UP Weather Today: गर्मी से तड़पते यूपी को मिलेगी राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम
भारतीय एयरलाइंस के साथ रिश्ता

बताते चलें कि, वर्तमान में एअर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस बी 787 विमान द्वार आपरेट किया जा रहा है। 34 बी787 में से 27 बी787-8 एअर इंडिया के बेड़े में पुराने विमान हैं। बता दें कि, सबसे पहले जुलाई में बी787-8 को रेट्रोफिट के लिए भेजा जाएगा। दरअसल, पिछले साल विस्तारा के साथ विलय के बाद बचे सात बी 787-9 एअर इंडिया के बेड़े में शामिल किए गए थे. ड्रीमलाइनर में 18 बिजनेस क्लास सीटें और 238 इकोनमी क्लास सीटें हैं। विमान करीब 8,000 टेकआफ और लैडिंग कर चुका है।
20 अतिरिक्त विमानों का आर्डर
एअर इंडिया अपने बेड़े और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के विस्तार की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उसने पहले ही 20 अतिरिक्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों का ऑर्डर दिया है, और भविष्य में 24 और विमानों को मंगाने का विकल्प भी उसके पास मौजूद है। दूसरी ओर, इंडिगो ने भी लंबी दूरी की उड़ानों के लिए कदम बढ़ाते हुए नार्स अटलांटिक से लीज पर लिए गए बी787 विमान का संचालन शुरू कर दिया है। इंडिगो की योजना है कि वह ऐसे कुल छह ड्रीमलाइनर विमान लीज पर लेकर अपने इंटरनेशनल रूट्स को मजबूत करे।
Read more: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA सख्त, बोइंग 787 विमानों पर बढ़ी सुरक्षा जांच
एअर इंडिया ने रोका था बेड़े का परिचालन
कुछ साल पहले की बात करें तो अमेरिकी निगरानी संस्था फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कुछ परेशानियों के चलते ड्रीमलाइनर की डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया था। वही दूसरी तरफ, भारत में एअर इंडिया को 2013 में बैटरी की दिक्कत की वजह से ड्रीमलाइनर को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण इसका असर इतना गंभीर था कि उस समय सरकारी स्वामित्व वाली एअर इंडिया को भी कुछ समय के लिए अपने ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानें बंद करनी पड़ी थीं। उस दौरान एयरलाइंस के पास करीब छह ऐसे विमान थे। इन तकनीकी समस्याओं के कारण एअर इंडिया को बोइंग कंपनी से मुआवज़ा भी प्राप्त हुआ था।
ड्रीमलाइनर के तीन माडल
ड्रीमलाइनर के तीन मॉडल होते हैं—787-8, 787-9 और 787-10। इनमें से 787-8 मॉडल की उड़ान रेंज 13,530 किलोमीटर है। इस विमान की लंबाई 57 मीटर, ऊंचाई 17 मीटर और पंखों की चौड़ाई (विंगस्पैन) 60 मीटर होती है। जिसके चलते, ड्रीमलाइनर ने अब तक दुनिया भर में 425 से भी ज़्यादा नॉन-स्टॉप रूट्स की शुरुआत की है, जिनमें से अधिकतर मार्गों पर पहले कभी उड़ानें संचालित नहीं की गई थीं।