Air Force Day: वायुसेना को मिला नया फ्लैग, PM मोदी ने भारतीय वायुसेना को दी बधाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Air Force Day: आज भारतीय वायुसेना अपना 91वां स्थापना दिवस मना रही है। लेकिन इस बार यह बहुत ही खास हैं। आपको बता दे कि भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पहली बार संगम नगरी यानी प्रयागराज में मनाई जा रही है। इस खास मौके पर भारतीय वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण किया गया। जिसके बहुत ही शानदार तरह से प्रेजेंट किया गया।

साथ ही इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायु सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है।

Read more: भारत हर साल 8 अक्टूबर को क्यों मनाता हैं Air Force Day, जानें इतिहास..

PM मोदी ने सोशल मीडिया

भारतीय वायुसेना के 91वां स्थापना दिवस पर PM मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम करने वाला एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें पीएम मोदी ने लिखा- वायु सेना दिवस पर सभी वायु सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई। भारतीय वायु सैनिकों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर भारत को गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता

आपको बता दे कि भारतीय वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन बार इस दिन कुछ खास किया गया। इस बार भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पहली बार संगम नगरी यानी प्रयागराज में मनाई जा रही है, इसको लेकर बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड रविवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई।

सबसे खास बात रही कि इस मौके पर वायुसेना के नए ध्वज का भी अनावरण किया गया है, जिसे काफी शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया। इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मौजूद रहे। मालूम हो कि प्रयागराज में इस आयोजन को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही हैं और तमाम लड़ाकू विमान पिछले कई दिनों से इसको लेकर अभ्यास कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version