BiharCrimeNews: बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव और जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है.बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में अब्दुल सलाम को गंभीर रुप से घायल होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.बदमाशों ने ये वारदात नगर थाना के तुरकहा रेलवे क्रॉसिंग के पास अंजाम दी है.इस मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Read more : ATS के अधिकारी दुष्कर्म मामले में सस्पेंड,विभागीय जाँच का आदेश हुआ जारी..
बाइक सवार अपराधियों ने की हत्या
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.अब्दुल सलाम अपने करीबी फैसल इमाम मुन्ना के साथ थावे जंक्शन पर लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही बाइक पर सवार अपाधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर गोली मार दी और हाथों में असलहा लहराते हुए फरार हो गए.आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read more : अबू धाबी में बन रहा पहला हिंदू मंदिर,जानें क्या है खासियत?
ओवैसी ने नीतीश सरकार पर उठाया सवाल
एआईएमआईएम नेता अब्दुल सलाम के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने 2023 में गोपालगंज सदर सीट में उपचुनाव लड़ा था जो गोपालगंज मदरसा इस्लामिया के सचिव भी थे और चौराव पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं।वहीं पार्टी नेता की गोली मारकर हत्या किए जाने से नाराज एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार सरकार पर सवाल उठाया है ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है,गोपालगंड उपचुनाव में एआईएमआईएम के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है….अल्लाह से दुआ करता हूँ कि,उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे। पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नीतीश कुमार अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिए? सिर्फ़ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ़ मिलेगा?
Read more : किसान आंदोलन से शंभू बॉर्डर पर तनाव,छोड़े आंसू गैस के गोले,पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हत्या की जांच के लिए SIT गठित
वहीं दिनदहाड़े हुई हत्या पर एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि,अब्दुल सलाम की हत्या में प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश की बात सामने आई है.हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित की है.अब तक की जांच और कार्रवाई में एसआईटी ने अपराधियों की बाइक और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है..वारदात में शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।