AI Apps: आज के समय में डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से आसान बना दिया है. जिसके चलते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पढ़ाई के काम से लेकर ऑफिस तक का भी सब काम आसान कर दिया है। अगर आप भी अपने रोजमर्रा जीवन को आसान बनाना चाहते हैं तो इन टॉप 5 AI ऐप्स का इस्तेमाल जरूर करें।
ये कुछ 5 AI ऐप्स…
ChatGPT
ChatGPT ने आज के दौर में सबसे ज्यादा पॉपुलर AI चैटबॉट में से एक माना जाता है, जिसको OpenAI द्वारा विकसित किया गया है. ये एक ऐसा चैटबॉट है जिसके पास हर एक प्रश्न का उत्तर रहता है। ChatGPT को आप एक वर्चुअल असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जो हर काम में आपकी मदद करता है.
Read more: Vivo T4 Ultra: ब्लैक या मार्बल? कैमरा या कर्व्ड डिस्प्ले? इस धामकेदार फोन को लेकर बढ़ा सस्पेंस
Copilot
Microsoft का Copilot ज्यादातर ऑफिस और प्रोडक्टिविटी टूल्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Word, Excel, PowerPoint और Outlook जैसे ऐप्स में Copilot आपकी टाइपिंग को आसान करता है, साथ ही डेटा एनालिसिस में भी काफी मदद करता है।
Gemini
Gemini, Google का पावरफुल AI मॉडल माना जाता है जो कि पहले Bard के नाम से जाना जाता था. Gemini सवालों के जवाब देने के साथ-साथ टेक्स्ट, इमेज, कोडिंग, ट्रांसलेशन और प्लानिंग जैसे काम भी सतीक तरीके से करता है।
Deepseek
Deepseek एक ऐसा AI टूल है जो कि खासतौर पर स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स के लिए सहायक होता है। ये टेक्स्ट जनरेशन, नोट्स मेकिंग, कोडिंग हैल्प और टॉपिक एक्सप्लनेशन जैसे कामों में भी मदद करता है।
Read more: Apple iPhone: ट्रंप ने iPhone को लेकर कह दी ये बात, जान आप हो जाएंगे हैरान…
GroK
GroK को Elon Musk की एक कंपनी XAI ने विकसित की है जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में इंटीग्रेटेड है. ये ट्रेंडिंग टॉपिक्स, न्यूज एनालिसिस, मीम जनरेशन और टेक्स्ट ऑटोमेशन करता है।