Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हादसे ने एक ही झटके में 265 जिंदगियां ले ली। हादसा इतना खतरनाक था कि देखकर ही ये पता चल गया कि किसी का भी बच पाना मुश्किल है। लेकिन इसी हादसे मे चमत्कार के रूप में एक रमेश नाम के शख्स की जान बच गई। बता दें कि अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में भारतीय मूल का एक ब्रिटिश नागरिक जिंदा बच गया है. जरअसल, चोट लगने के कारण वह अस्पताल में भर्ती है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक के अनुसार जिंदा बचा शख्स फ्लाइट में सीट नंबर 11ए पर मिला. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्लेन क्रैश में इस शख्स की बची जान…
बताते चलें कि, ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश अपने भाई अजय कुमार राकेश के साथ एयर इंडिया की फ्लाइ से ब्रिटेन से ब्रिटेन जा रहा था. दरअसल, वो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के अंदर रमेश एक अलग कतार में बैठे थे। उन्होंने एचटी अखबार से बातचीत में उस भयानक अनुभव को साझा किया। रमेश ने बताया कि उड़ान भरने के लगभग 30 सेकंड बाद ही एक जोरदार आवाज सुनाई दी और फिर अचानक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ ही नहीं आया। इस हादसे में रमेश के सीने में चोट लगी है। वह तो किसी तरह बच निकले, लेकिन उनके भाई अजय का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। रमेश ने लोगों से उनके भाई को ढूंढने में मदद की अपील की है।
रिश्तेदारों के अनुसार…
रमेश के रिश्तेदारों का कहना है कि, उनको इस बात की जानकारी नही है कि इस भयावह हादसे में जले हुए विमान से वह बाहर कैसे निकले, यह अनुभव उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है. रमेश के भाई नयन कुमार ने कहा कि जैसे ही उनको हादसे के बारे में पता चला वह चौंक गए. रमेश ने बताया कि वह विमान से बाहर कैसे निकले उनको नहीं पता.
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का यह विमान 242 यात्रियों को लेकर लंदन के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के महज 32 सेकंड बाद ही यह विमान नियंत्रण खो बैठा और एक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के हॉस्टल से जा टकराया। टक्कर के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में हॉस्टल में रहने वाले कम से कम 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है।