Ahmedabad Plane Crash:अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए अमेरिकी विशेषज्ञों और भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के अधिकारियों की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है।ये अधिकारी दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और तकनीकी विश्लेषण के जरिए हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेंगे।इस बीच बोइंग कंपनी की एक टीम भी जांच में सहयोग के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है।राहत और बचाव कार्य के दौरान अब तक 250 शवों के DNA सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 80 शवों की पहचान हो पाई है।इनमें से 33 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं,जिनमें 8 की शारीरिक पहचान की पुष्टि की गई है।
Read more :Corona Update: कोविड-19 के नए वैरिएंट से पिछले 24 घंटों में 11 की मौत, नया वैरिएंट बना जानलेवा
परिजनों की सहायता के लिए 230 विशेष टीमें गठित
विमान हादसे में सभी मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों को खूब जद्दोजहद करनी पड़ी है।हादसा इतना वीभत्स था कि,दुर्घटना में एक यात्री को छोड़कर कोई नहीं बच सका।जिसको लेकर राहत आयुक्त एवं राजस्व विभाग के सचिव आलोक कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि,मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए 230 विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें परिजनों को उनके गांव तक सुरक्षित पहुंचाएंगी और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करेंगी,ताकि शोकाकुल परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पूर्व सीएम को अर्पित की श्रद्धांजलि
इस बीच जांचकर्ताओं को विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) मिल चुका है। दोनों ब्लैक बॉक्स सुरक्षित कर लिए गए हैं,जिनकी मदद से हादसे के कारणों की तह तक पहुंचना अब संभव हो सकेगा।वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्हें अंतिम विदाई देने वालों में उनकी पत्नी परिवार जनों के साथ-साथ कई गण-मान्य हस्तियां भी शामिल थी।
Read more :IRFC Share Price:IRFC शेयर प्राइस में उछाल, क्या यह है सही निवेश का मौका?
गुजरात में एक दिन का राजकीय शोक घोषित
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर अहमदाबाद सिविल अस्पताल में रखा गया है। 12 जून को एयर इंडिया विमान दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। गुजरात में आज एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। विजय रूपाणी एअर इंडिया के बोइंग 787 विमान से अहमदाबाद से लंदन अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे।लेकिन,वह विमान हादसे के शिकार हो गए।