पराली जलाने के मामले में कृषि विभाग ने की 27 किसानों पर कार्यवाही

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

कौशांबी संवाददाता- ज़िया रिज़वी

Uttar Pradesh: यूपी के कौशांबी जिले में पराली जलाने के मामले में कृषि विभाग ने 27 किसानों के खिलाफ कार्यवाही की है। जिला प्रशासन ने किसानों के खिलाफ खेतों में पराली जलाने के आरोप में कार्रवाई की है। जिसमे सेटेलाइट के जरिए ली गई तस्वीरों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सभी किसानों को तहसील के माध्यम से नोटिस देकर राजस्व की वसूली की जायेगी। वही इस कार्यवाही से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है।

read more: झोलाछाप के गलत इलाज से मासूम बच्ची की मौत, FIR दर्ज

इलाके में किसान पराली न जलाने पाएं

बता दें की वायु प्रदूषण से चिंतित होकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देशित किया था कि खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई जाए। इसके बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि किसान अपने खेतों में पराली न जलाएं। इस पर जिला प्रशासन ने सभी तहसील व थानेदारों को पत्र भेजकर आगाह किया था कि उनके इलाके में किसान पराली न जलाने पाएं।

खेतों में पराली जलाने से नहीं बाज आ रहे

इसके बावजूद किसान अपने खेतों में पराली जलाने से नहीं बाज आ रहे हैं। किसान अपने खेत मे पराली जला कर वायु प्रदूषण को और अधिक बढ़ावा देने में लगे हैं। जिससे उठने वाला धुआं प्रदूषण को और अधिक बढ़ावा दे रहा। वही अधिकारियों का दावा है कि सभी किसानों को निर्देश भी दिया गया कि अपने खेतों में पराली न जलाए अगर कोई जलता मिलता है उसके खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्यवाही की जा रही है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिले की तीनों तहसीलों में सेटेलाइट के जरिये अब तक 27 किसानों को पराली जाते हुए पकड़ा गया है। इन सभी किसानों को नोटिस जारी कर जुर्माने को वसूलने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा गया है।

Share This Article
Exit mobile version