Agra News:होटल में किशोरी से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करके छीने कुंडल और रुपये..

Mona Jha
By Mona Jha
Agra
Agra news

Agra Crime Update News In Hindi: Agra के शाहगंज क्षेत्र में एक किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। किशोरी की शिकायत पर, पुलिस ने मुख्य आरोपित संदीप और उसके एक साथी साजन को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।मामला शाहगंज की नवीं कक्षा की छात्रा से संबंधित है, जिसकी मुलाकात छह महीने पहले कागारौल के नौरंगपुर निवासी संदीप से देवी जागरण के आयोजन के दौरान हुई थी। संदीप ने किशोरी का मोबाइल नंबर लेकर उसे बार-बार फोन करना शुरू कर दिया, जिससे किशोरी परेशान हो गई थी।

संदीप ने किशोरी को बहाने से होटल में बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने किशोरी की आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली और उसे ब्लैकमेल कर उसके कुंडल और 15 हजार रुपये छीन लिए। किशोरी ने घटना की जानकारी अपने स्वजन को दी, जिन्होंने शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस ने आरोपित संदीप और साजन को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। इस मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि दोषियों को उचित सजा मिल सके।

Read more :Bengal विधानसभा में TMC-BJP में पहली बार दिखी जुगलबंदी,दोनों की सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव

दहशत में पीड़िता ने नहीं दी जानकारी

डर के चलते किशोरी ने स्वजन को इसकी जानकारी नहीं दी। इससे संदीप का दुस्साहस बढ़ गया। संदीप और उसका मित्र साजन निवासी प्रेम नगर जगदीशपुरा 17 जुलाई की दोपहर किशोरी को धमकी देकर जबरन बाइक पर अपने साथ पथौली क्षेत्र स्थित होटल राज-राजेश्वरी लेकर गए।

वहां पर संदीप ने किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर संदीप और उसके साथियों साजन व बाबी ने किशोरी के कुंडल और 15 हजार रुपये छीन लिए।

Read more :Bangladesh: कौन हैं जनरल वकार? जिन्होंने बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद संभाली सेना ने कमान

आरोपित संदीप और उसके साथी गिरफ्तार

वहीं इस घटना के बारें में इंस्पेक्टर शाहगंज कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित संदीप और उसके साथी साजन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता और आरोपितों ने पूछताछ में घटनास्थल पथौली स्थित होटल राज-राजेश्चरी बताया है। होटल का रिकॉर्ड और सीसीटीवी भी खंगाले जाएंगे। आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया गया। ब्लैकमेलिंग में शामिल तीसरे आरोपित जगदीशपुरा के बाबी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version