Agniveer News: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,पूर्व अग्निवीरों को CISF में मिलेगा 10% आरक्षण

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
पूर्व अग्निवीरों को CISF में मिलेगा 10% आरक्षण

Agniveer Scheme: पूर्व अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत, अब पूर्व अग्निवीरों को देश के अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण दिया जाएगा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने इसको तत्‍काल लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है. यह खबर पूर्व अग्निवीरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इससे उनके रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी.

Read More: नहीं खत्म हो रहा VIP Culture,बत्ती की लालसा में चूर-चर नजर आ रहे मेयर का वीडियो वायरल

अग्निवीरों को लेकर लगातार सवाल उठते रहे

अग्निवीरों को लेकर लगातार सवाल उठते रहे

बताते चले कि अग्निवीरों को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. विपक्षी दलों ने कई बार मांग की है कि अग्निवीरों को समान सुविधाएं मिलनी चाहिए. गृह मंत्रालय (Home Ministry) के इस कदम से विपक्षी दलों के हमलों की धार को कम करने में मदद मिलेगी.

सीआईएसएफ ने कर लिए सारे इंतजाम

सीआईएसएफ ने कर लिए सारे इंतजाम

इस मामले पर बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि, ‘हम सैनिक तैयार कर रहे हैं, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.’ इससे सभी ताकतों को फायदा होगा. पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में 10% आरक्षण मिलेगा. वहीं, सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती का बड़ा कदम उठाया है. इसको लेकर सीआईएसएफ ने भी सारे इंतजाम कर लिए हैं. कांस्टेबलों की 10% रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी और उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट भी दी जाएगी.

Read More: Gwalior में भयानक हादसा: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक परिवार के चार लोगों की मौत

हजारों युवाओं को मिलेगा लाभ

गृह मंत्रालय (Home Ministry) के इस फैसले से हजारों पूर्व अग्निवीरों को फायदा होगा, जो अग्निवीर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. CISF ने 10% आरक्षण की व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह कदम उन युवाओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जो अग्निवीर के रूप में अपनी सेवाएं समाप्त करने के बाद अर्धसैनिक बलों में शामिल होना चाहते हैं.

आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया

आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया

आपको बता दे कि CISF द्वारा 10% आरक्षण को लागू करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाएं और तैयारियां की गई हैं. जल्द ही इसे लागू किया जाएगा, जिससे पूर्व अग्निवीरों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यह आरक्षण नीति अर्धसैनिक बलों में भर्ती प्रक्रिया को अधिक समावेशी और न्यायसंगत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

क्या है अग्निपथ योजना ?

क्या है अग्निपथ योजना ?

14 जून 2022 को घोषित अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती करने के लिए शुरु की गई है. यह योजना हाल के दिनों में विवाद का विषय रही है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेता इसे लेकर लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. विपक्ष की ओर से अग्निवीरों को सामान्य जवानों की तरह सुविधाएं देने की मांग उठाई जाती रही है. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को प्रशिक्षण अवधि सहित चार साल की सेवा के लिए भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में शामिल किया जाता है. चार साल की सेवा के बाद 25% अग्निवीर स्थायी रूप से भारतीय सेना में भर्ती हुए है.

Read More: Anant-Radhika की शादी से पहले एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा, बॉलीवुड सितारे हुए शामिल

Share This Article
Exit mobile version