अग्निवीर सेना के जवान की सिर में गोली लगने से मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Mona Jha
By Mona Jha

Agniveer army soldier : खबर बलिया जनपद के रेवती थाना क्षेत्र की है जहां नारायणपुर गाँव के रहने वाले एयरफोर्स की आगरा यूनिट में तैनात अग्निवीर के जवान श्रीकांत चौधरी की ड्यूटी के दौरान सिर में गोली लगने से हुई मौत के बाद परिजनों ने सूइसाइड की घटना से इनकार किया और कहा कि,इस घटना को हादसे का नाम नहीं दिया जा सकता जबकि उनके साथ कुछ गलत हुआ है।

परिजनों का कहना है कि,अधिकारी घटना को छिपाने का काम कर रहे हैं इसलिए इसकी सीबीआई और मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए परिजनों का आरोप है कि,पार्थिव शरीर के दाह संस्कार में भी जिला प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा इसका परिजनों में खासा दुख है जबकि सेना के अधिकारियों ने परिजनों को इस बात का भरोसा दिलाया है कि,मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है और पूरी सच्चाई सामने आएगी।

Read more :लव अफेयर्स में लड़के ही क्यों गिरफ्तार?उत्तराखंड HC का बड़ा सवाल

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जब तक सूरज चाँद रहेगा श्रीकांत चौधरी तेरा नाम रहेगा इन जयकारों के साथ शहीद श्रीकांत के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.3 जुलाई को देर रात ड्यूटी के दौरान अग्निवीर के इस जवान की सिर में गोली लगने के कारण मौत हो गई.परिजनों का कहना है कि,

उनकी शादी भी नहीं हुई थी जो जुलाई 2022 में अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था जवान के ऊपर कोई मानसिक या आर्थिक बोझ भी नहीं था जिसके कारण वो सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाए.परिजनों ने मांग की है कि,इसकी उच्च अधिकारियों से जांच कराई जाए हालांकि सेना के अधिकारियों का कहना है कि,मामले की जांच चल रही है इसके लिए टीम भी गठित कर दी गई है रिपोर्ट आने के बाद सारा सच सामने आएगा।

Read more :इस दिन से शुरू हो रहा सावन का महीना,जान लें सोमवार और शिवरात्रि व्रत की सही डेट

बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता- पिता

परिजनों ने बताया कि,शहीद श्रीकांत को सेना में जाने का बड़ा जुनून और जोश था वो हमेशा से देश की सेवा करना चाहता था.शहीद जवान के पिता का कहना है कि,उनका बेटा किसी कीमत पर आत्महत्या नहीं कर सकता उनकी मौत के लिए उन्हें न्याय का इंतजार है।शहीद जवान के रिश्तेदार की माने तो जब वो उनके पार्थिव शरीर को लेने आगरा पहुंचे तो उन्होंने घटनास्थल पर जाने की मांग की और सीसीटीवी फुटेज देखने की भी मांग की लेकिन सेना के अधिकारियों ने उन्हें मौके पर जाने से मना कर दिया और कहा घटना सीसीटीवी कवरेज के बाहर हुई है.पीड़ित परिवार ने अब न्याय की गुहार लगाई है।

Share This Article
Exit mobile version