Afzal Ansari को मिली बड़ी राहत,इलाहाबाद HC ने गैंगस्टर मामले में रद्द की सजा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Afzal Ansari

Afzal Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा को रद्द कर दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने गाजीपुर की ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटते हुए यह निर्णय सुनाया. इस फैसले के बाद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता बरकरार रहेगी और उनकी संसद सदस्यता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Read More: Kanwar Yatra: कांवड़ियों का उत्पात… मामूली टक्कर पर पुलिस गाड़ी में की तोड़फोड़, सड़क पर लगा जाम

अपनी संसद सदस्यता को बनाए रख सकेंगे

बताते चले कि जस्टिस संजय कुमार सिंह (Justice Sanjay Kumar Singh) की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है. मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 4 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था और अब फैसला सुनाया गया है. इस फैसले के बाद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को राहत मिली है और वे अपनी संसद सदस्यता को बनाए रख सकेंगे.

29 अप्रैल 2023 सुनाई गई थी सजा

आपको बता दे कि गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को पिछले साल 29 अप्रैल 2023 को 4 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा मिलने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था और उनकी संसद सदस्यता निरस्त हो गई थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने की वजह से उनकी सदस्यता बहाल हो गई थी. लेकिन अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी सजा को रद्द कर दिया है, जिससे उनकी संसद सदस्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Read More: सुप्रीम कोर्ट से Hemant Soren को बड़ी राहत: हाईकोर्ट की जमानत आदेश बरकरार, ED की याचिका खारिज

गैंगस्टर एक्ट के तहत सजा मिली थी

अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को गैंगस्टर एक्ट के तहत सजा मिली थी, जिसमें उन पर आरोप था कि वे गैंगस्टर गतिविधियों में शामिल थे. गाजीपुर की ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए 4 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस सजा को रद्द करते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है. यह फैसला राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की संसद सदस्यता बरकरार रहेगी और वे अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. उनके समर्थकों और पार्टी के लिए यह राहत की बात है. वहीं, विपक्षी दलों के लिए यह एक बड़ा झटका है.

अफजाल अंसारी को बड़ी राहत

अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के मामले में अदालत का यह फैसला उनके राजनीतिक करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है. गैंगस्टर मामले में सजा मिलने के बाद उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद वे अपनी संसद सदस्यता को बनाए रख सकेंगे और अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे.

Read More: राहुल द्रविड़ ने पेरिस में Manu Bhaker की ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक जीत की सराहना की

इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के इस मामले में हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का फैसला उनकी छवि और राजनीतिक प्रभाव को मजबूती देगा. यह देखना होगा कि इस फैसले के बाद उनके राजनीतिक करियर में और क्या परिवर्तन होते हैं और वे किस तरह से अपने क्षेत्र और जनता की सेवा में जुटते हैं.

Read More: Israel के कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर हिजबुल्लाह का मिसाइल अटैक,12 बच्चों की दर्दनाक मौत पर नेतन्याहू का गुस्सा

Share This Article
Exit mobile version