Lok Sabha Elections 2024 : देश में हो रहे आम चुनाव का अब केवल एक चरण बाकी रह गया है। सात चरणों में चुनाव के ऐलान के बाद अब तक 5 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं जबकि छठे चरण के लिए मतदान आज जारी है।1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होना है उससे पहले यूपी के पूर्वांचल में वाराणसी के बाद सबसे हॉट सीट मानी जा रही गाजीपुर में भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।
वहीं अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को होगा।सियासी दल अंतिम चरण के चुनाव के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस कड़ी में गाजीपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। गाजीपुर कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
Read more : भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन आपके स्वास्थ्य पर डाल रहा बुरा असर…
पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना
इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी कि इस क्षेत्र का विकास नहीं करेगी। यहां के लोग गरीबी में घुट-घुटकर जीने को मजबूर रहे। पटेल आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां कि तकलीफ को सबसे पहले हमारे गहमरी बाबू ने उठाया था।
उन्होंने संसद में नेहरू जी को यहां की स्थिति बताई और आंख में आंसू के साथ बाबू जी ने बताया कि कैसे यहां के लोग जानवरों के गोबर से गेहूं बीनकर खाते थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक मौके तलाशे और सियासी ड्रामे किए। कांग्रेस ने लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए पटेल आयोग बनाया। रिपोर्ट आई फिर फाइल धूल फांकने के लिए छोड़ दी गई। पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधा।
Read more : मुद्दों पर भाजपा बात नहीं करेगी- सिर्फ करती है गुमराह- गोरखपुर में गरजे अखिलेश-प्रियंका
“योगी सरकार आने के बाद दंगे और दंगाई दोनों बंद हो गए”
आरटीआई मैदान में भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, पहले की सरकारों में दंगाई खुलेआम घूमते थे, योगी सरकार आने के बाद दंगे और दंगाई दोनों बंद हो गए। पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार हर गरीब को मुफ्त राशन दे रही है। कोरोना के इतने बड़े संकट में भी सरकार ने गरीब को भूखे नहीं सोने दिया।
Read more : इंडियन क्रिकेटर Hardik Pandya और उनकी पत्नी Natasa Stankovic का क्या टूट गया रिश्ता?
“कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों के साथ उनकी तपस्या का मखौल उड़ाया”
उन्होंने कहा कि – गरीब के घर का चूल्हा बुझने नहीं दिया। आज गरीब को परेशान न उठानी पड़े इसके लिए मुफ्त राशन की योजना पर आज मोदी लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। इंडिया गठबंधन वालों को कभी भी आपकी परवाह नहीं होगी। इंडिया गठबंधन की कई बार सरकारें आईं और चली गईं लेकिन गाजीपुर का पुल नहीं बना। मोदी को जब आपने सेवा का अवसर दिया तो पुल बना। पीएम ने कहा, काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारथ हासिल है। इन लोगों ने हमारे सेना के वीर जवानों को वन रैंक वन पेंशन तक नहीं मिलने दी। कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों के साथ उनकी तपस्या का मखौल उड़ाया।
Read more : 58 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें 3 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?
“मैंने गरीबी देखी है इसलिए गरीबों की पीड़ा हमे पता है”
पीएम मोदी ने कहा, 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के रूप में उम्मीदवार के रूप में घोषित किया। हरियाणा की रैली में मैंने कहा था कि मैं वन रैंक वन पेंशन लागू करूंगा। ये सुनकर कांग्रेस वाले घबरा गए। प्रधानमंत्री बनने के बाद पता चला कि कांग्रेस ने सेना के जवानों के साथ गद्दारी की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने तुरंत वन रैंक वन पेंशन लागू की। पूर्व सैनिकों के खाते में अब तक सवा लाख करोड़ रुपया जमा करा दिए गए।
कांग्रेस ने तो 500 करोड़ का ड्रामा करके पूर्व सैनिकों का अपमान किया था। पीएम मोदी ने आगे कहा, परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते चलते गए, लेकिन गांव-गरीब किसान, मजदूर, दलित वंचित जीवन की छोटी-छोटी चीजों के लिए जूझते रहे।
Read more : ‘सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है’ Bihar के बक्सर में इंडी गठबंधन पर गरजे PM मोदी
“गरीब को बीमारी में इलाज की जम्मैिदारी मोदी उठाएगा”
मोदी ने जो काम किए उनसे गरीब का जीवन बदला। 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। मैंने गरीबी देखी है। मैं गरीबों के बीच पला बढ़ा हूं। इसलिए गरीबों की पीड़ा हमे पता है। इसके बाद मैंने तय किया किया गरीब को बीमारी में इलाज की जम्मैिदारी मोदी उठाएगा। गाजीपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नई गारंटी बताई। पीएम मोदी ने कहा, आपके परिवार में जो 70 साल से आयु के बुजुर्ग हैं। उनके लिए बीमारी में इलाज की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा।