Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम लला की मूर्ति आज गर्भ गृह में स्थापित कर दी गई है.4 घंटे तक चली पूजा के बाद पूरे विधि-विधान से राम लला की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापित किया गया है.इस दौरान राम मंदिर के प्रमुख आचार्यों के अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी मौजूद रहें.वहीं अयोध्या में होने वाले इस महासमारोह में अब केवल 4 दिन शेष हैं.ऐसे में अयोध्या को दुल्हन के रुप में सजाया-संवारा जा रहा है.अयोध्या जाने वाला हर एक शख्स आज अयोध्या के बदले हुए स्वरुप को देखकर हैरान है.प्रभु श्रीराम की नगरी का पूरी तरह से कायाकल्प हो चुका है।
read more: Etah पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़
सज-संवरकर तैयार प्रभु श्रीराम की नगरी
आपको बता दें कि,अयोध्या का बदला हुआ स्वरूप यूपी की राजधानी लखनऊ से ही आपको देखने को मिल जाएगा.अयोध्या तक जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह सुंदर पेंटिंग बनाई गई हैं जिसमें भगवान राम के साथ ही माता सीता और भ्राता लक्ष्मण को भी दर्शाया गया है.नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो गई है.जगह-जगह भगवान राम और उनके धनुष-बाणों से सुसज्जित कलाकृती फ्लाईओवरों पर सुसज्जित की गई हैं.फ्लाईओवर पर रंग-बिरंगी लाइटों को लगाया गया है जो हर किसी का मन मोह ले रही हैं।
लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर भगवा झंडे की बहार
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होना है जिसमें केवल 4 दिन शेष हैं.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश और दुनिया के कई गणमान्य कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ऐसे में अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़के पूरी तरह से धार्मिक भावनाओं में रंग गई हैं.लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर जगह-जगह राम मंदिर के पोस्टर लगाए गए हैं.पोस्टरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि के साथ ही शुभ घड़ी आई,विराजे रघुराई जैसे नारे भी दिखाई दे रहे हैं.पोस्टर से अयोध्या की सड़कें इन दिनों पटी पड़ी हैं.सड़क के चारों तरफ हर जगह भगवान राम के नए मंदिर वाले भगवा झंडे लगे दिखाई दे रहे हैं।
केंद्र सरकार का सरकारी दफ्तरों में हाफ डे वर्क का ऐलान
वहीं 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होगा उस दिन पूरे उत्तर प्रदेश में मांस,मछली और शराब की दुकानों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा.इसका आदेश प्रदेश की योगी सरकार की ओर से कर दिया गया है.इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा.यूपी के अलावा मध्य प्रदेश,हरियाणा और गोवा में भी 22 जनवरी को प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकारी दफ्तरों में हाफ डे का ऐलान किया है ताकि हर कोई घर बैठकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आनंद ले सके.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
read more: Indian Navy में म्यूजिशियन के तौर पर होगी महिलाओं की भर्ती,अग्निवीर योजना के तहत चल रही ट्रेनिंग