Chhattisgarh News : देश में इस समय पूरा राममय माहौल है, हर तरफ रामभक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। यूपी के अयोध्या में बने रहे राम मंदिर के उद्घाटन में अब बस कुछ ही दिन शेष है, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह रखा गया है, जिसके लिए बहुत ही जोर शोर से तैयारियां चल रही है। इस खास अवसर पर UP के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राममंदिर उद्घाटन के दिन सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का एलान किया है।
Read more : मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होने पर बालों से रथ खींचकर अयोध्या रवाना हुआ शख्स..
छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी…
वहीं पौराणिक कथाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है, इसलिए वहां भी इस आयोजन को लेकर लोगों में अगाध श्रद्धा देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री ने इसकी घोषणा की है, उन्होंने कहा कि,-” अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर सभी निजी, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी, प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है, इससे पहले UP में भी ऐसी घोषणा की जा चुकी है।
Read more : कड़ाके की ठंड में दो घंटे देरी से शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव,रंगारंग आगाज के बीच कुर्सियां रही खाली
अपने घरों को दीप जलाकर सजाएं”..
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर मनेद्रगढ़ विधायक और केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा था कि- ” यह प्रदेश रामलला की जननी माता कौशल्या की जन्म भूमि है, इसलिए भगवान रामचन्द्र हमारे भांजे हुए, निश्चित रूप से राम लला की स्थापना अयोध्या में हो रही है, इसके अलावा उन्होंने कहा था कि,” जैसे ननिहाल में बालक पैदा होने पर उत्सव मनाते हैं वैसा उत्सव हम लोग भी मनाएंगे, मैं सभी से इसके लिए अपील भी कर चुका हूं, अपने-अपने नगरों में और गांवों में एक उत्सव का माहौल बनाएं व अपने घरों को दीप जलाकर सजाएं”।